टीम ने किया डोभा का भौतिक सत्यापन व स्थल निरीक्षण
Advertisement
डीसी ने जांच के लिए बनायी नौ टीम
टीम ने किया डोभा का भौतिक सत्यापन व स्थल निरीक्षण बोकारो : भूमि संरक्षण व मनरेगा के तहत बनाये जा रहे डोभा निर्माण योजना की जांच के उद्देश्य से बुधवार को डीसी राय महिमापत रे ने जिले के पदाधिकारियों की कुल नौ टीम गठित की. टीमों ने बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंड में क्रियान्वित […]
बोकारो : भूमि संरक्षण व मनरेगा के तहत बनाये जा रहे डोभा निर्माण योजना की जांच के उद्देश्य से बुधवार को डीसी राय महिमापत रे ने जिले के पदाधिकारियों की कुल नौ टीम गठित की. टीमों ने बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंड में क्रियान्वित डोभा निर्माण की भौतिक सत्यापन व स्थल निरीक्षण किया. सभी पदाधिकारियों ने संबंधित प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जाकर निर्मित व निर्माणाधीन विभिन्न डोभा की जांच की.
डीसी श्री रे ने सभी पदाधिकारियों को बुधवार को ही जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के गोपनीय शाखा से निर्गत आदेश में सभी पदाधिकारियों को कम से कम दो-दो पंचायतों के पांच-पांच डोभा का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही स्थल निरीक्षण व भौतिक सत्यापन के बाद प्रखंड के पंचायत सेवकों, जनसेवकों व कनीय अभियंताओं के साथ बैठक कर लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश देने को कहा गया.
जांच टीम में शामिल अधिकारी : जांच टीमों में अपर समाहर्ता, डीसीएलआर-चास, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट), जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी.
डोभा का स्थल निरीक्षण
भोजुडीह : चंदनकियारी प्रखंड में डोभा निर्माण को ले बोकारो के उप समाहर्ता जुगनू मिंज ने बैठक की. कहा : डोभा निर्माण की स्वीकृति के लिए 20 मई तक जिला में लिखित भेज दे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के माडरा, सिमुलिया पंचायत में भूमि संरक्षण विभाग से बनाये गये डोभा का स्थल निरीक्षण किया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी परासनाथ उरांव, बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, बीसीओ अरबिंद कुमार, बीपीओ शत्रुघ्न कुमार के अलावा पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.
मुखिया ने किया डोभा का शिलान्यास
तलगड़िया. चास प्रखंड पंचायत बिजुलिया के पाठकडीह में जय संचय योजना के तहत डोभा निर्माण का शिलान्यास मुखिया सुनीता देवी ने किया. श्रीमती सुनीता ने कहा : सरकार की महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उताराने का काम होगा. सभी पंचायत प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य के साथ ग्रामीणों की सहभागिता से ही विकास संभव है. योजना के तहत 11 डोभा व मनरेगा के नौ तालाब स्वीकृत हैं. उपमुखिया पूनम देवी, वार्ड सदस्य शांति देवी, टुपलाल महतो, भागवत पाठक, उज्जवल महथा, डालू पाठक, चांदू दिगार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement