22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के पास रहेगा पांच ट्रकों का नंबर

पहल. सुबह के समय शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को ले किये जा रहे उपाय भागलपुर : सुबह शहर में ट्रकों की लंबी कतार की वजह से लगनेवाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने नयी व्यवस्था शुरू की है. एसएसपी ने निर्देश दिया है कि कजरैली […]

पहल. सुबह के समय शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को ले किये जा रहे उपाय

भागलपुर : सुबह शहर में ट्रकों की लंबी कतार की वजह से लगनेवाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने नयी व्यवस्था शुरू की है. एसएसपी ने निर्देश दिया है कि कजरैली और जगदीशपुर थानाध्यक्ष सुबह नो इंट्री लगने से पहले वहां से चलनेवाले अंतिम पांच ट्रकों का नंबर जीरोमाइल थानाध्यक्ष और ट्रैफिक प्रभारी को नोट करायेंगे. दाेनों ही तरफ से आने वाले उन पांच-पांच ट्रकों के पीछे आने वाले ट्रक को पकड़ लिया जायेगा
और नो इंट्री में प्रवेश के कारण उन ट्रकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. नो इंट्री में ट्रकों की इंट्री पर पूरी तरह से रोकने के लिए यह व्यवस्था की गयी है. पिछले कुछ समय से यह शिकायत मिल रही थी कि नो इंट्री में ट्रकों के प्रवेश की वजह से सुबह के समय शहर में जाम लग जाता है. एसएसपी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को इस नयी व्यवस्था का को-ऑर्डिनेटर बनाया है. वे लगातार थानाध्यक्षों से संपर्क में रहेंगे और नो इंट्री में ट्रक प्रवेश न करे, यह सुनिश्चित करेंगे.
सुबह नो इंट्री लगने के बाद ट्रक शहर में प्रवेश न कर पाये इसके लिए हो रही पुख्ता व्यवस्था
विक्रमशिला पुल के पास बैरियर में टोल टैक्स लेने में देरी होने की वजह से जाम की बात सामने आयी थी
एसएसपी मनोज कुमार ने रविवार की सुबह पुल का निरीक्षण किया था, बैरियर भी पहुंचे
मुझे लोगों से शिकायत मिली की सुबह के समय शहर में ट्रकों की कतार लगने से जाम लग जाता है जिससे परेशानी होती है. मैंने रविवार की सुबह शहर का भ्रमण किया और पुल पर भी पहुंचा. सुबह नो इंट्री लगने के बाद ट्रकों का प्रवेश किसी भी कीमत पर शहर में न हो इसकी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा बैरियर के पास बड़े बोर्ड में टैक्स चार्ट लग जायेगा तो ट्रक चालक को दूर से पता चल जायेगा कि उसे कितने पैसे देने हैं. वे पहले से पैसे तैयार रखेंगे और बैरियर के पास उन्हें ज्यादा देर तक नहीं रुकना होगा. सुबह नो एंट्री लगने के बाद अब ट्रकों का प्रवेश पूरी तरह से बंद है तो शहर में जाम भी नहीं लग रहा.
बैरियर पर टैक्स चार्ट लगाने का निर्देश
सुबह के समय शहर में ट्रकों की लंबी कतार लगने और उस वजह से जाम की समस्या की सूचना मिलने पर एसएसपी मनोज कुमार सुबह के समय पुल पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बैरियर के पास से गुजरने में ट्रकों को काफी समय लग रहा था. इसकी एक वजह टोल टैक्स की नयी दर ट्रक चालकों को स्पष्ट नहीं होना था.
इसके अलावा बैरियर पर मैन पावर की भी कमी दिखी. एसएसपी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि वे टोल टैक्स वसूलने की जिम्मेवारी संभाल रहे लोगों से बात कर बैरियर के पास टैक्स चार्ट का बड़ा बोर्ड लगवायें, ताकि ट्रक चालक दूर से ही देख लें कि उन्हें कितना टैक्स देना है और उतने पैसे पहले से तैयार रखें. एसएसपी ने कहा कि बैरियर के पास एक ट्रक को 20 सेकेंड से ज्यादा नहीं रुकना चाहिए जबकि वहां एक से दो मिनट तक ट्रक रुक जाता है जिस वजह से शहर में जाम लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें