दरभंगा : डीएमसीएच में पीजी डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. पीजी डॉक्टरों ने वार्डों व विभागों में घुसकर मरीजों का उपचार व्यवस्था ठप करा दिया. मरीजों को बाहर का रास्ता दिखाया. आइसीयू व इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को भी नहीं बख्शा.
वहां भी तैनात वरीय डॉक्टरों को इलाज करने से मना कर दिया. इसके कारण एक हजार मरीज बिना इलाज बैरंग लौट गये. उधर, ओटी में ऑपरेशन व डिलेवरी रूम पहले से ही ठप है. दर्द से कराह रही महिलाएं इलाज के अभाव में पलायन कर रही हैं. उपचार व्यवस्था जबरन बंद करा रहे पीजी डॉक्टरों ने ओपीडी के मरीजों को हड़काया. इसके कारण काउंटर Â बाकी पेज 15 पर