11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से शिक्षकोें को नहीं मिला वेतन

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के अंतर्गत कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. मार्च व अप्रैल का वेतन शिक्षकों को नहीं मिला है. अब मई का भी वेतन मिलना मुश्किल है. टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ अध्यक्ष सह सीनेट सदस्य डॉ डीएन राय […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के अंतर्गत कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. मार्च व अप्रैल का वेतन शिक्षकों को नहीं मिला है. अब मई का भी वेतन मिलना मुश्किल है. टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ अध्यक्ष सह सीनेट सदस्य डॉ डीएन राय ने वेतन नहीं मिलने के लिए विवि प्रशासन को दोषी बताया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है.

तीसरा माह में भी वेतन मिलना मुश्किल है. ऐसे में शिक्षक कॉलेज में कैसे पढ़ायेंगे. कुलपति व प्रतिकुलपति ने राजभवन के बैठक में विवि व कॉलेजों से संबंध समस्या रखी. लेकिन शिक्षकाें के वेतन नहीं मिलने पर चर्चा नहीं की. नैक मूल्यांकन के नाम पर शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला ठप है. कॉलेजों में पांच घंटे शिक्षक रहे. कक्षा लें और छात्रों को पढ़ाये. कॉलेजों के पहले आधारभूत संरचना ठीक कराये. हालात यह है कि कॉलेजों में एक विषय के शिक्षक तक नहीं हैं.

अतिथि शिक्षकों के सहारे कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षक पंखा में बैठते हैं. कॉलेज प्राचार्य गरमी से बचने के लिए एसी में रहते हैं. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन की गड़बड़ी के कारण छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो रहा है. विवि प्रशासन अपनी गलती छिपाने के लिए शिक्षकों पर बरसते हैं. डॉ श्री राय ने कहा कि शिक्षकों को जल्द वेतन नहीं मिलेगा, तो शिक्षक आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें