पीरपैंती : प्रखंड के महादेव टीकर स्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण के आवास पर बुधवार को भागलपुर के सांसद बूलो मंडल का नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि सांसद के युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से युवाओं एवं छात्रों के बीच राजद के संगठन में व्यापक विस्तार होगा.
राजद जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ ने कहा कि राजद के युवा सांसद के हाथों में युवा राजद की बागडोर सौंप कर राजद सुप्रीमो ने भविष्य के राजद की नींव को सशक्त किया है. सांसद ने कहा कि उनको एक बड़ी जवाबदेही सौंपी गयी है, जिसे निष्ठापूर्वक निभाने के लिए वह कटिबद्ध हैं. अन्य वक्ताओं में अरुण यादव, रंजीत साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता आदि थे. सांसद ने बाखरपुर गांव पहुंच कर अग्नि पीड़ितों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनीं..
वहां सर्पदंश से मृत गुड्डू के पिता सुरेश मंडल को सांत्वना दी. उन्होंने ब्रह्मा यादव की पत्नी की मौत पर आयोजित शांति भोज में भी भाग लिया.