पिछले दिनों मीडिया की चर्चा के केंद्र बिंदु में रहा पनामा प्रकरण शायद अब भुला दिया गया है. टैक्स चोरी कर पैसा विदेशों में लगानेवालों की इस सूची में 500 भारतीयों के नाम आना, इस समस्या की गंभीरता को रेखांकित करता है.
यह जान कर दुख हुआ कि इसमें हमारे देश के उद्योगपतियों के साथ-साथ उन फिल्मी सितारों के भी नाम शामिल हैं, जो स्क्रीन पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. ‘पनामा लीक’ प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध बिना देर किये जांच की जानी चाहिए.
कुमार रंजन, रांची