23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प

रणक्षेत्र में तबदील हो गया बैरगाछी चौक, पहुंचे एसपी-डीएम. स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग अररिया बस्ती पंचायत में दोनों पक्षों में घंटों हुई पत्थरबाजी आधा दर्जन से अधिक घायल घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसपी अररिया/ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत में मतदान का आखिरी क्षण […]

रणक्षेत्र में तबदील हो गया बैरगाछी चौक, पहुंचे एसपी-डीएम.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
अररिया बस्ती पंचायत में दोनों पक्षों
में घंटों हुई पत्थरबाजी
आधा दर्जन से अधिक घायल
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसपी
अररिया/ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत में मतदान का आखिरी क्षण हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. जबरन बूथ कब्जा का आरोप लगाते हुए दो मुखिया प्रत्याशी व उनके समर्थक आपस में भिड़े गये. इस दौरान घंटों रोड़ेबाजी होती रही. बैरगाछी चौक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सड़क जाम कर दिया गया. सूचना मिलते सदर एसडीओ व एसडीपीओ सदल बल घटनास्थल पर पहुंच गये. घंटों मशक्कत के बावजूद देर रात तक स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका था. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.
इसकी पुष्टि करते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मामले को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा. वहीं रोड़ेबाजी में करीब आठ लोग बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
बूथ केंसिल करने की मांग पर हुआ हंगामा : अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गये अररिया बस्ती पंचातय में मतदान के दौरान मध्य विद्यालय अररिया बस्ती स्थित एक मतदान केंद्र पर एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर जबरन बूथ कब्जा करने का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कद दिया.
दो मुखिया प्रत्याशियों…
साथ ही बूथ केंसिल करने की मांग शुरू कर दी. इसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते प्रत्याशी मो रईस व साद अहमद बबलू के सैकड़ों समर्थक घटनास्थल पर जमा हो गये. इसी दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने बैरगाछी चौक पर टायर जला कर यातायात बाधित कर दिया. आने जाने वाले वाहनों को भी क्षति पहुंचाया गया. थोड़ी ही देर में दोनों ओर से पथराव, लाठियां चलने लगी. रोड़ेबाजी में एक प्रत्याशी समर्थक मो आदिल पिता मो शमसाद घायल हो गये. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
सूचना पाते ही एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ मो कासिम, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जबकी एसपी सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर दर्जनों थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालात को काबू करने के लिये अधिकारियों व पुलिस बल को भारी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना के मुताबिक हालात पर काबू पाने के लिये पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. देर रात तक स्थिति पुरी तरह काबू में नहीं हो पायी थी. हालांकि पुलिस कार्रवाई के बाद बैरगाछी चौक पर भीड़ कम हो गयी है. यातायाता चालू हो गया है. लेकिन अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर देर रात डीएम व एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे.
.दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भीड़ गये. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. रोड़ेबाजी की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए.
सुधीर कुमार पोरिका, एसपी, अररिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें