डुमरांव़ : टुड़ीगंज स्टेशन पर 510 डाउन सवारी गाड़ी से एक महिला का पैर कट गया, जो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी़ उक्त महिला को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवानगर प्रखंड क्षेत्र के गोविनापुर निवासी किशन दूबे की पत्नी कुमकुम देवी अपनी 14 वर्षीया पुत्री के साथ 510 सवारी गाड़ी से आरा जा रही थी़ टुड़ीगंज स्टेशन पर सवारी गाड़ी के रुकते ही शौच के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरी़ उसके बाद सवारी गाड़ी खुल गयी़
ट्रेन के खुलने पर उक्त महिला ने डिब्बे में चढ़ने की कोशिश करने लगी, तभी पैर फिसल गया और ट्रैक के नीचे आ आयी, जिससे उसका दाहिना पैर कट कर शरीर से अलग हो गया़ आनन-फानन में वहां पर उपस्थित समाज सेवी जगदंबा सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने पैर को गमछा से बांध कर रेल कर्मियों के सहयोग से अप में आ रही विभूति एक्सप्रेस को एक मिनट का ठहराव देकर बक्सर भेज दिया और पीड़िता के परिजनाें को मोबाइल से सूचना दी़