नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने आज अपने एसयूवी जीएलएस 350डी का उन्नतम संस्करण भारत में पेश किया जिसकी कीमत पुणे शोरुम में 80.4 लाख रुपये है.
मर्सीडीज बेंज के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलांद फोल्गर ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा,‘ भारत एसयूवी का बढ़ता बाजार है और 2015 में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. यह हमारे लिए सबसे अधिक तेजी वाला खंड रहा. ‘ उन्होंने बताया कि इस माडल को कंपनी के चाकन, पुणे संयंत्र में असेंबल किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जीएलएस ने कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो की सफलता में बड़ा योगदान किया है. उन्होंने कहा,‘ भारत वैश्विक स्तर पर जीएलएस के लिए शीर्ष दस बाजारों में से एक बन गया है. ‘ भारत में कंपनी का यह चौथा नया माडल है. कंपनी ने इस साल 12 माडल पेश करने की योजना बनायी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.