22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम आप बतायेंगे कैसे स्मार्ट बनेगा शहर

मुजफ्फरपुर: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर मेयर वर्षा सिंह ने मंगलवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व इकोराइज एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ बैठक की. इसमें एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित सिंह व प्रोजेक्ट को-अॉर्डिनेटर विकास कुमार ने वर्क प्लान के बारे में बताया. इन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि […]

मुजफ्फरपुर: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर मेयर वर्षा सिंह ने मंगलवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व इकोराइज एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ बैठक की. इसमें एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित सिंह व प्रोजेक्ट को-अॉर्डिनेटर विकास कुमार ने वर्क प्लान के बारे में बताया. इन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि पिछली रिपोर्ट में जो कमी थी, उसे दूर करना है. उस कमी में लोगों की सबसे कम भागीदारी थी. इसे बढ़ाने पर हमारा पूरा जोर रहेगा.

हम यहां की जनता से जानना चाहेंगे कि वह कैसे शहर को स्मार्ट बनाना चाहती है. अगले दस साल के बाद वह अपने शहर को कहां देखना चाहती है. उन्होंने बैठक में भागलपुर की रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया की इस प्रपोजल को तैयार करने को लेकर उनके वरीय अधिकारियों की टीम बहुत जल्द शहर में आ रही है, जो कई और जगहों पर प्रपोजल तैयार कर चुकी है. बैठक में नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार, एइ संतोष सिंह व महेंद्र सिंह, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, कंप्यूटर शाखा के प्रभारी हरिनंदन कुमार शामिल थे.

वेबसाइट व वोटिंग से जानेंगे राय
एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया की लोगों की राय वह सरकार के वेबसाइट mygov.in और फेसबुक के माध्यम से लेंगे. इसको लेकर वह स्कूल, कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन करवाएंगे. वहीं शहर के सभी साइबर कैफे व कंप्यूटर इंस्टीच्यूट को इस अभियान से जोड़ेंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों की इसमें भागीदारी हो. वहीं शहर को स्मार्ट बनाने को लेकर कुछ सवाल तैयार कर उसका पंप्लेट सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों में वितरण कराया जायेगा. जिसे भरवाने के बाद उसे जमा करवाया जायेगा. इसमें सबसे बेहतर सुझाव देने वाले प्रथम तीन नकद को पुरस्कार दिया जायेगा. स्लम एरिया में पोलिंग की व्यवस्था की जायेगी.
स्मार्ट सिटी को लेकर हम तैयार है. एजेंसी को हर संभव मदद नगर निगम की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें आम जन की अहम भागीदारी है, ऐसे में शहरवासियों से अपील है कि वह शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग करे.
वर्षा सिंह, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें