18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा प्रकरण, डीएसइ सुधांशु के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू

देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित कर दिया गया है. इसे जल्द ही डीसी देवघर को भेजा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने बताया कि डीसी देवघर के निर्देश के बाद डीएसइ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित की गयी […]

देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित कर दिया गया है. इसे जल्द ही डीसी देवघर को भेजा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने बताया कि डीसी देवघर के निर्देश के बाद डीएसइ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित की गयी है.
उन्होंने कहा कि विभागीय प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद कमेटी की जांच रिपोर्ट सहित डीसी द्वारा निर्देशित पत्र को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को मेल के माध्यम से कागजात आदि भेज दिया गया है. देवघर में इंटरस्तरीय शिक्षक नियुक्ति में व्यापक स्तर पर धांधली व अनियमितता की शिकायत के बाद प्रशासनिक स्तर पर टीम गठित कर जांच करायी गयी थी. कमेटी ने जांच रिपोर्ट में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए घोर अनियमितता व फर्जीवाड़ा का मामला उजगार किया था. उपायुक्त देवघर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चार मई, 16 को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था.
क्या है प्रपत्र-क
विभागीय कार्रवाई आरंभ करने के लिए प्रपत्र-क गठित किया जाता है. यह विभाग (नियोक्ता) द्वारा गठित किया जाता है. राज्य मुख्यालय प्रपत्र क के आधार पर संबंधित पदाधिकारी अथवा कर्मचारी को निलंबित करता है. इस दौरान विभाग संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध जांच भी कराता है. जांच रिपोर्ट के आधार पर सेवामुक्ति की भी प्रक्रिया चलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें