नयी दिल्ली : चीन ने मंगलवार को कहा कि वह बातचीत के जरिये विवादों के शांतिपूर्ण निपटारे के लिए मजबूती से प्रतिबद्ध है और वह सीमा संबंधी मुद्दों के समाधान पर भारत के साथ ‘‘सक्रिय संवाद’ कर रहा है.
चीन के उपविदेश मंत्री लिउ झेनमिन ने यहां कहा कि चीन बातचीत के जरिये विवादों के शांतिपूर्ण निपटारे के लिए मजबूती से प्रतिबद्ध है जो अंतरराष्ट्रीय विधि के अनुसार विवाद निपटारे का मुख्य उपाय है. चीन के नेता ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जब पेंटागन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन भारत से लगी सीमा पर ज्यादा सैनिकों की तैनाती कर रहा है.
इस बीच, उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय रुख दक्षिण चीन सागर सहित सीमा विवाद जैसे जटिल एवं संवेदनशील मुद्दों से निपटने का असरदार तरीका बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि चीन अपने 14 देशों में से 12 के साथ सीमा मुद्दे के हल में सफल रहा है और भारत तथा भूटाने के साथ मुद्दे के जल्दी हल के लिए ‘‘सक्रिय संवाद’ चल रहा है.