वाइस चांसलर ने आगे कहा कि 23 मई को नामांकन की विज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी और 26 मई से पांच मई तक ऑन लाइन फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 13 जून को मेधा तालिका जारी कर दी जायेगी. नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद एक जुलाई से विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. श्री मिश्र ने आगे कहा कि मालदा जिले में कुल कॉलेजों की संख्या 11 है और यहां 25 हजार विद्यार्थियों का नामांकन संभव है. जबकि इस बार जिले में 40 हजार 49 विद्यार्थियों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास की है.
स्वाभाविक तौर पर सभी विद्यार्थियों का नामांकन संभव नहीं है. ऐसे में वे विद्यार्थी आखिर क्या करेंगे जिनका नामांकन नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि यूजीसी के नियमानुसार, हर ब्लॉक में कम से कम एक कॉलेज अवश्य होना चाहिए. मालदा जिले में कुल 15 ब्लॉक हैं, जबकि कॉलेजों की संख्या मात्र 11 है. कई ब्लॉक में कॉलेज नहीं हैं. रतुआ एक तथा दो, हबीबपुर, बामनगोला एवं कालियाचक दो ब्लॉक में यथाशीघ्र कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए. इंगलिश बाजार नगरपालिका क्षेत्र में दो कॉलेज हैं. एक मालदा कॉलेज और एक ओमेंस कॉलेज. इस शहर में और भी दो कॉलेज तथा एक महिला कॉलेज की जरूरत है. मालदा शहर के मात्र दो कॉलेजों में भरती के लिए काफी विद्यार्थियों के फार्म भरने की संभावना है.