समीक्षा. जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय बैंकर्स कमेटी के साथ की बैठक
Advertisement
पंचायत तक बैंकों की शाखा खोलें
समीक्षा. जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय बैंकर्स कमेटी के साथ की बैठक डुमरा : समाहरणालय में मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की संपन्न बैठक में डीएम राजीव रौशन ने बैंक अधिकारियों को पंचायत स्तर तक बैंकों की शाखा खोलने को कहा. जीविका के तहत जिस समूह को अब तक ऋण उपलब्ध नहीं कराया गया है, उन्हें […]
डुमरा : समाहरणालय में मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की संपन्न बैठक में डीएम राजीव रौशन ने बैंक अधिकारियों को पंचायत स्तर तक बैंकों की शाखा खोलने को कहा. जीविका के तहत जिस समूह को अब तक ऋण उपलब्ध नहीं कराया गया है, उन्हें 15 दिनों के अंदर ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान सामने आया कि बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को रोजगार के लिए बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस पर डीएम ने सभी बैंकों को विशेष अभिरूचि लेकर ऋण उपलब्ध कराने को कहा.
दिव्यांगों को भी ऋण दें : डीएम ने बैंक अधिकारियों को डीआरआइ के तहत दिव्यांगों को भी चार प्रतिशत ब्याज पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने को कहा. उन्हें बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 30 समूहों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 756 बेरोजगार शामिल थे. इनमें से 560 बेरोजगार स्वरोजगार प्रारंभ कर चुके हैं. किसानों को फसल के बेहतर उत्पादन के लिए भी ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि किसानों को खेती पर जो खर्च आता था उसे वर्ष 16-17 में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देने को कहा गया.
अब तक निर्धारित वित्तमान
बता दें कि प्रति एकड़ शंकर धान की खेती को किसानों को 18376 रुपये मिलते थे. गेहूं को 15504, गन्ना को 30660, चना को 12393, मसूर को 10251, अरहर को 12087, मूंग को 10302, सरसों को 10659, तीसी को 10557, आलू को 34178 व मक्का को 21573 रुपये मिलते थे. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एसडीसी निवेदिता कुमारी, आरबीआइ के अधिकारी, प्रवीण कुमार, नाबार्ड के डीडीएम आरपी सिंह, एलडीएम चिरंजीवी झा, मुख्य प्रबंधक सुधांशु कुमार राव, निदेशक एएस दास व अमित राज समेत कई बैंक अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement