10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते चिड़ैया आेपी के एएसआइ पकड़ाये

सिमरी नगर : सलखुआ थाने से जुड़े एक मामले मे मंगलवार सुबह निगरानी की टीम ने चिड़ैया ओपी के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) हुकुम चंद सिंह को छह हजार रुपये घूस लेते धर दबोचा. टीम उसे साथ लेकर पटना रवाना हो गयी. सामुदायिक भवन स्थित आवास से हुई गिरफ्तारी : मंगलवार सुबह चिड़ैया ओपी के […]

सिमरी नगर : सलखुआ थाने से जुड़े एक मामले मे मंगलवार सुबह निगरानी की टीम ने चिड़ैया ओपी के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) हुकुम चंद सिंह को छह हजार रुपये घूस लेते धर दबोचा. टीम उसे साथ लेकर पटना रवाना हो गयी.

सामुदायिक भवन स्थित आवास से हुई गिरफ्तारी : मंगलवार सुबह चिड़ैया ओपी के ठीक बगल में स्थित सामुदायिक भवन स्थित आवास से शिकायतकर्ता दिलीप यादव से छह हजार रुपये घूस लेते वक्त रंगे हाथ एएसआइ हुकुम चंद को गिरफ्तार किया गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि सलखुआ कांड संख्या 8/16 के मामले मे घूस मांग रहे थे. इसकी शिकायत मैंने निगरानी से की और जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.
चर्चाओं का बाजार गर्म : निगरानी पटना
एएसआइ घूस लेते…
मुख्यालयके तारणी प्रसाद यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता दिलीप यादव द्वारा निगरानी अन्वेषण को शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि एएसआइ हुकुम चंद सिंह सलखुआ थाने में दर्ज 8/16 केस के तीन अभियुक्तों को पुलिस जमानत दिलवाने व केस में मदद करने के लिए 6000 रुपये घूस मांग रहे हैं.
इसके बाद ब्यूरो द्वारा सत्यापन करवाया गया और रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला. इसके बाद धावा दल का गठन हुआ और मंगलवार सुबह ग्यारह बजे के करीब एएसआइ हुकुम चंद सिंह को घूस लेते चिड़ैया से गिरफ्तार किया गया. इधर निगरानी द्वारा नदी के अंदर सुदूरवर्ती इलाके में इस तरह की कार्रवाई पर मंगलवार दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा और सभी निगरानी के इस कार्य की प्रशंसा करते दिखे.
क्या है केस नंबर 8/16 : केस नंबर 8/16 मारपीट से जुड़ा एक केस है. चिड़ैया ओपी अंतर्गत करहरा निवासी सुनील यादव ने मारपीट का आरोप लगा इसी साल इंदु देवी, छेदू देवी, खुशबू कुमारी, दिलीप यादव, संतोष यादव, राजकुमार यादव को नामजद अभियुक्त बना केस किया था और इस केस के अनुसंधानकर्ता एएसआइ हुकुम चंद सिंह ही थे, जिन्हें मंगलवार सुबह नामजद अभियुक्त को पुलिस जमानत दिलाने के नाम पर छह हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया. मंगलवार को पहुंची निगरानी टीम में पुलिस अधीक्षक अमरनाथ सिंह, पुलिस निरीक्षक पी के पाठक, पुलिस निरीक्षक अबरार अहमद खान, एएसआई भीम सिंह, एएसआई अशोक सिंह, सिपाही मणिकांत सिंह, सिपाही कौशल कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें