13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल से मिले चीन के कौंसुलेट जनरल, व्यापारिक व शैक्षणिक सहयोग पर हुई बातचीत

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मंगलवार को चीन के काैंसुलेट जनरल (कोलकाता) एमए झानयू राजभवन में मुलाकात की. इनके साथ अॉफिसियल अधिकारी भी थे. इस दौरान चीन अौर झारखंड के बीच व्यापारिक व शैक्षणिक दिशा में आपसी सहयोग के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. झारखंड की खेती आदि पर भी चर्चा की गयी. राज्यपाल ने […]

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मंगलवार को चीन के काैंसुलेट जनरल (कोलकाता) एमए झानयू राजभवन में मुलाकात की. इनके साथ अॉफिसियल अधिकारी भी थे. इस दौरान चीन अौर झारखंड के बीच व्यापारिक व शैक्षणिक दिशा में आपसी सहयोग के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. झारखंड की खेती आदि पर भी चर्चा की गयी. राज्यपाल ने श्री झानयू को मोमेंटो भेंट किया.
चीन का प्रतिनिधिमंडल रांची पहुंचा.
चीन के हैंक्सी प्रांत के वाइस गर्वनर नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार की शाम रांची पहुंचे. बुधवार को प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे. बताया गया कि झारखंड में व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने के मुद्दे पर बातचीत होगी. दोपहर में प्रतिनिधिमंडल पिठोरिया जाकर किसानों से मिलेंगे. इसके बाद शाम के समय दिल्ली चले जायेंगे. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें