24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक संकेतों से उछले शेयर बाजार, सेंसेक्स 25,773 व निफ्टी 7800 के पार

मुंबई : एग्जिट पोल में भाजपा के असम में पहली बार सत्ता में आने की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 120 अंक की बढत से 25,773.61 अंक पर पहुंच गया. कच्चे तेल के दाम 50 डालर प्रति बैरल की ओर बढने तथा एशियाई […]

मुंबई : एग्जिट पोल में भाजपा के असम में पहली बार सत्ता में आने की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 120 अंक की बढत से 25,773.61 अंक पर पहुंच गया. कच्चे तेल के दाम 50 डालर प्रति बैरल की ओर बढने तथा एशियाई बाजारों में तेजी तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से भी यहां धारणा मजबूत हुई. बीएसई स्माल कैप और मिडकैप में भी क्रमश: 0.19 तथा 0.13 प्रतिशत की बढत रही. एग्जिट पोल में तमिलनाडु में द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन के सत्ता में आने की संभावना जताए जाने से सन टीवी का शेयर 9.76 प्रतिशत की बढत के साथ 431.65 रुपये पर पहुंच गया.

सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन को शीर्ष द्रमुक नेताओं का नजदीकी माना जाता है. बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक इक्विटीज श्रेयष देवाल्कर ने कहा कि एग्जिट पोल से यह भी पता चलता है कि पश्चिम बंगाल तथा केरल में भी भाजपा की सीटें बढेगी. इससे केंद्र सरकार को विभिन्न सुधारों को आगे बढाने में मदद मिलेगी. हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में चली मुनाफावसूली से बाजार का लाभ कुछ सिमट गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,756.14 अंक पर मजबूत खुलने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में आया. एक समय यह 25,733.76 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में सेंसेक्स 120.38 अंक या 0.47 प्रतिशत के लाभ से 25,773.61 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7,900 अंक के पार 7,940.10 अंक तक जाने के बाद अंत में 30 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ से 7,890.75 अंक पर बंद हुआ.

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल तथा आयल इंडिया के शेयरों में 3.66 प्रतिशत तक का लाभ रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे. एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान 1.65 प्रतिशत तक चढ गये. चीन के बाजार में मामूली गिरावट आई.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 लाभ में रहे. ओएनजीसी में 3.72 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 3.32 प्रतिशत, एचडीएफसी में 2.44 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.92 प्रतिशत, मारुति में 1.77 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.75 प्रतिशत, गेल में 1.17 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 0.86 प्रतिशत, एलएंडटी में 0.79 प्रतिशत तथा टीसीएस में 0.64 प्रतिशत का लाभ रहा. वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी का शेयर 2.18 प्रतिशत टूट गया.

हिंद यूनिलीवर में 1.38 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 1.29 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स में 0.68 प्रतिशत की गिरावट आई. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में तेल एवं गैस में 1.18 प्रतिशत, रीयल्टी में 0.79 प्रतिशत, वाहन में 0.59 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 0.55 प्रतिशत, वित्त में 0.51 प्रतिशत, टिकाउ उपभोक्ता सामान में 0.49 प्रतिशतउ, ऊर्जा में 0.38 प्रतिशत तथा आईटी में 0.25 प्रतिशत का लाभ रहा. वहीं बिजली खंड का सूचकांक 0.39 प्रतिशत, दूरसंचार 0.30 प्रतिशत तथा एफएमसीजी 0.16 प्रतिशत टूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें