पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादव के बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुएआज जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा किभाजपा बिहार सरकार को बदनाम करने और गैर-बीजेपी शासित राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग बिहार के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. ऐसे लोगों को बिहार की परवाह नहीं है. उन्हें सिर्फ राजनीतिक मंसूबों को पूरा करना है.
Efforts are being made to defame and forcefully impose President's rule in non BJP ruled states:Tejashwi Yadav pic.twitter.com/gAdMYl3XvD
— ANI (@ANI) May 17, 2016
They're shedding crocodile tears,are not worried about Bihar but trying to revive their political career:Bihar Dy CM pic.twitter.com/CtfeUWB1KO
— ANI (@ANI) May 17, 2016
गौर हो किगयारोड रेज एवं सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्याकेमामलों पर भाजपाने महागठबंधन सरकारपरहमला बोलतेहुएएकबारफिर से बिहार में जंगलराजकीवापसीकी बातकी है. इसके साथ ही एनडीए केनेताओंने सूबेमें बढ़ते अपराध की घटनाअोंपरचिंता जाहिरकरते हुएबिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की वकालतभीहैं.इसी के जवाब में आजतेजस्वीयादवने आरोप लगाते हुए कहा कि गैर-भाजपा शासित राज्यों को लेकरभाजपा का नजरिया ठीक नहीं है.