किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले में सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोचाधामन अंतर्गत महानंदा पुल से एक स्कार्पियो वाहन से 1.67 करोड़ रुपये के 334 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन सहित चार लोगों को धर दबोचा. एसएसबी के समादेष्टा अजय कुमार ने बताया कि हेरोईन की इस खेप के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों में मो0 नाजीर अख्तर, मो0 शब्बीर और तजिबुद्दीन तथा स्कार्पियो चालक जियाउल हक शामिल है.
किशनगंज के निवासी हैं तस्कर
मो0 नाजीर अख्तर, मो0 शब्बीर और तजिबुद्दीन पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के मजलिशपुर का रहने वाले तथा जियाउल हक बिहार के किशनगंज जिले के सदर थाना अंतर्गत पिपला गांव का निवासी हैं. उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से किशनगंज होकर भाया पौआखाली बार्डर क्षेत्र से नेपाल ले जाया जा रहा था.
1 करोड़ 67 लाख है कीमत
अजय ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतर्राष्टरीय बाजार में करीब एक करोड 67 लाख रुपये बताया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोचाधामन थाना में एनडीपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इन दिनों बिहार में शराबबंदी होने के कारण नेपाल और बांग्लादेश से सटे किशनगंज को तस्करों ने ड्रग तस्करी का ट्रांजिट रूट बना दिया है.