19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंप्रूवमेंट व क्वालिफाइंग छात्र लगा रहे बोर्ड का चक्कर

पटना : इंटर साइंस में ऐसे छात्रों का रिजल्ट खराब हुआ है, जो इंप्रूवमेंट और क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा में शामिल हुए थे. कई परीक्षार्थी को रिजल्ट ही नहीं मिला है, जिन्हें रिजल्ट में मिला है वे इसमें गड़बड़ियों से परेशान हैं. इसको लेकर सैकड़ों छात्र इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं, […]

पटना : इंटर साइंस में ऐसे छात्रों का रिजल्ट खराब हुआ है, जो इंप्रूवमेंट और क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा में शामिल हुए थे. कई परीक्षार्थी को रिजल्ट ही नहीं मिला है, जिन्हें रिजल्ट में मिला है वे इसमें गड़बड़ियों से परेशान हैं. इसको लेकर सैकड़ों छात्र इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन काउंसिल में उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है. स्कूल और कॉलेज की गलती के कारण उनका रिजल्ट फंस गया है.
पूछताछ काउंटर से लौटाये जा रहे छात्र : इंटर काउंसिल में पूछताछ काउंटर बना गया है. छात्र अपने रिजल्ट लेकर आते हैं, लेकिन उन्हें वहीं से लौटा दिया जा रहा है. सोमवार को भी सैकड़ों छात्र रिजल्ट को लेकर आये, लेकिन उन्हें अपने कॉलेज या स्कूल में ही आवेदन जमा करने के लिए कहा गया. आदर्श इंटर कॉलेज, मधेपुरा से आये छात्र विकास कुमार (रोल नंबर 40023 व रोल कोड 63019) ने बताया कि कॉलेज में आवेदन नहीं लिया गया.
कॉलेज ने इंटर काउंसिल में जमा करने के लिए कहा. कुछ एेसा ही हाल आरबीएस इंटर कॉलेज, वैशाली के छात्र रोशन सिंह (रोल नंबर 40016 व रोल कोड 33021) ने बताया कि उसने परीक्षा दी थी, लेकिन रिजल्ट नहीं मिला है. विकास कुमार और रोशन सिंह जैसे सैकड़ाें छात्र हैं, जिन्हें रिजल्ट नहीं मिला है.
अावेदन भरने के समय रोल नंबर नहीं देने से परेशानी : जो भी छात्र इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन भरते हैं, उन्हें आवेदन में उनके पहले वाली परीक्षा का रोल नंबर भी देना होता है. स्कूल छात्रों को बताता नहीं है और छात्र उस कॉलम को भर नहीं पाते हैं.
ऐसे में छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल तो हो जाते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट नहीं बन पाता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहर नाथ झा ने कहा कि इंप्रूवमेंट वाले छात्र का रिजल्ट फंस गया है. परीक्षा फाॅर्म भरने के समय विज्ञप्ति द्वारा सारी जानकारी दी जाती है. फाॅर्म भरने की तिथि भी अलग-अलग निकाली जाती है. लेकिन, छात्र फाॅर्म भरने के समय गलती कर देते हैं. ऐसे छात्रों का रिजल्ट ब्लैंक आता है.
किसी एक विषय का अंक नहीं चढ़ा, प्रैक्टिकल का अंक शामिल नहीं किया गया, कुल अंक लिखना बोर्ड से छूट गया. ऐसे जो भी इंटर साइंस के पेंडिंग रिजल्ट वाले मामले थे, उसे इंटर काउंसिल स्तर से सही किया गया है. इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा 10 मई को की गयी थी.
2300 छात्रों के रिजल्ट को पेंडिंग बताया गया था. रिजल्ट में बोर्ड स्तर से जो गलती हुई थी, उसे सही कर दिया गया है. अब मात्र 300 रिजल्ट शेष बचे हैं. इसे भी एक-दो दिनों में ठीक कर दिया जायेगा. जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग था व वेबसाइट पर सही रिजल्ट छात्रों को नहीं मिल पाया था. ऐसे अधिकतर रिजल्ट वेबसाइट पर अपडेट कर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें