10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्स पर मांगी अमन-चैन की दुआ

पटना सिटी : मीतन घाट स्थित खानकाह-वारगाहे-इश्क तकियाशरीफ में सोमवार को हजरत सैयद शाह ख्वाजा रुकुनूद्दीन अहमद रहमतुल्लाह अलैह के उर्स पर जायरीनों ने अमन-चैन की दुआएं मांगीं. कुरानखानी से आरंभ हुए उर्स में हजरत की मजार पर जायरीनों ने चादरपोशी की. इससे पहले खानकाह से चादरपोशी का जुलूस निकाला गया. जिसमें बांग्लादेश, कटिहार, पूर्णिया, […]

पटना सिटी : मीतन घाट स्थित खानकाह-वारगाहे-इश्क तकियाशरीफ में सोमवार को हजरत सैयद शाह ख्वाजा रुकुनूद्दीन अहमद रहमतुल्लाह अलैह के उर्स पर जायरीनों ने अमन-चैन की दुआएं मांगीं. कुरानखानी से आरंभ हुए उर्स में हजरत की मजार पर जायरीनों ने चादरपोशी की. इससे पहले खानकाह से चादरपोशी का जुलूस निकाला गया. जिसमें बांग्लादेश, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी समेत अन्य जगहों से आये मुरीद शामिल हुए. इस मौके पर महफिल-ए- शमा में सूफी कव्वाली की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम में भागलपुर खानकाह से मसरुर राजी, बांग्लादेश से सैयद मारूफ हसन व जदयू नेता रणजीत प्रभाकर व संजय कुमार राज समेत अन्य जायरीन उपस्थित थे.
खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद की देखरेख में संपन्न कार्यक्रम में सैयद शाह ख्वाजा बहावउद्दीन अहमद, सैयद तमीम इश्की, सद्दाम हुसैन इमादी, हाफिज इरशाद आलम समेत अन्य शामिल हुए. मंगलवार को मदरसा इश्किया अबुओलाइया के आठ छात्रों को हाफिज की दस्तारबंदी करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें