रानीश्वर : प्रखंड क्षेत्र में इंटरनेट सेवा ठीक से काम नहीं करने के कारण सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र भी ठीक से संचालित नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों को जाति व निवासी प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है. निर्धारित समय पर प्रज्ञा केंद्र से प्रमाण पत्र भी नहीं मिल पाता है. प्रखंड के सभी पंचायत मुख्यालय के पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्र स्थापित किया जाना है. पर अभी तक सभी पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्र स्थापित नहीं किया गया है. कहीं-कहीं पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी अधूरा है.
कहीं कहीं प्रज्ञा केंद्र के संचालक अपने सुविधानुसार प्रज्ञा केंद्र अपने घर पर ही संचालित कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल के सीमा पर रहनेवाले प्रज्ञा केंद्र के संचालक बंगाल में जाकर इंटरनेट का काम करते हैं. रानीष्वर प्रखंड के आसनबनी व धानबासा पंचायत में ही प्रज्ञा केंद्र ठीक से काम कर रहा है. बिलकांदी, बांसकुली, बृंदावनी, तालडंगाल, सुखजोड़ा, हरिपुर, पाटजोड़ आदि पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र संचालन के लिए इंटरनेट काम नहीं करता है. सभी पंचायत में प्रज्ञा केंद्र ठीक से काम करने पर प्रज्ञा केंद्र के संचालकों के साथ-साथ लोगों की परेशानी भी दूर हो जायेगी. इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि रानीश्वर में इंटरनेट सुविधा की कमी है. यह सबसे बड़ी समस्या है. तथा एक दो पंचायत में प्रज्ञा केंद्र संचालक सक्रिय नहीं है. वैसे संचालकों को हटाया जायेगा.