बिजली बहाल करने का प्रयास जारी
Advertisement
आइसीसी में 96 घंटों से ब्लैक आउट,करोड़ों का नुकसान
बिजली बहाल करने का प्रयास जारी जीएम ने संभाल रखी है मरम्मत की कमान घाटशिला : 12 मई की शाम आयी आंधी के बाद से मऊभंडार स्थित आइसीसी में 96 घंटे से ब्लैक आउट है. इससे कंपनी में एनोड का उत्पादन बंद है और करोड़ों का नुकसान हो रहा हैं. तीन दिनों से कंपनी की […]
जीएम ने संभाल रखी है मरम्मत की कमान
घाटशिला : 12 मई की शाम आयी आंधी के बाद से मऊभंडार स्थित आइसीसी में 96 घंटे से ब्लैक आउट है. इससे कंपनी में एनोड का उत्पादन बंद है और करोड़ों का नुकसान हो रहा हैं. तीन दिनों से कंपनी की टीम बिजली बहाल करने के प्रयास में जुटी हुई है.
कंपनी के जीएम (महाप्रबंधक) डीके चौधरी ने खुद ही कमान संभाल रखी है. सोमवार को श्री चौधरी सुबह से मरम्मत कार्य स्थल पर डटे रहे. ताकि कंपनी में शीघ्र ही बिजली बहाल हो सकें. विदित हो कि आंधी से मेन लाइन के छह खंभे तार सहित गिर गये थे. इससे बिजली गुल हो गयी थी. मरम्मत कार्य 13 मई से ही शुरू है. स्थल पर कैंप लगा कर कंपनी के कर्मचारी और पदाधिकारी बिजली बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
15 मई की शाम आयी वर्षा और आंधी से कार्य प्रभावित हुआ. जीएम श्री चौधरी ने उम्मीद जताया कि सोमवार को देर शाम तक बिजली बहाल हो जायेगी. इधर, घाटशिला के ग्रामीण इलाके में भी बिजली बहाल नहीं हो पायी है. बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement