कंसरा मंदिर पहुंचे विधायक ने की घोषणा
बंदगांव : सोमवार को नकटी पंचायत स्थित कंसरा मंदिर पहुंचे विधायक शशि भूषण सामड ने विधिवत मां की पूजा-अर्चना की. इसके उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही वे अपने निधि से मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए विश्राम गृह का निर्माण करायेंगे. साथ ही मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए कल्याण विभाग से मांग की जायेगी. मौके पर विधायक ने मंदिर परिसर में वर्षों से अधूरे पड़े विश्राम गृह की जांच की.
तात्कालिक सांसद मधु कोड़ा द्वारा बनाये जा रहे उक्त विश्राम गृह में कई अनियमितता पायी गयी. इस पर विधायक सामड ने कहा कि इस अधूरे विश्राम गृह की जांच के लिए डीसी को पत्र लिखा जायेगा, जिससे इसके संवेदक तथा जेइ पर विभागीय कार्रवाई हो सके. साथ ही जरूरत पड़ने पर मामले को विधानसभा में उठाया जायेगा. मौके पर इस अवसर पर पुजारी सत्यवान महापात्र, अशोक कुमार प्रधान समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.