अररिया : मतदान के दौरान पर्दानशीन महिलाओं के लिए प्रतिनियुक्त की गयी महिला मतदान कर्मियों को अररिया प्रखंड द्वारा अग्रिम राशि नहीं दिये जाने को लेकर नाराजगी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अररिया प्रखंड में चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को अग्रिम दिया गया. पर उन महिला कर्मियों को अग्रिम देने से इनकार कर दिया गया, जिन्हें पर्दानशीन मतदाताओं के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था.
पूछे जाने पर निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ रतन कुमार दास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें 20 मई को भुगतान किया जायेगा. इस व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह रवैया पक्षपात पूर्ण है. उन्होंने कहा है कि पूछे जाने पर बीडीओ ने मौखिक रूप से कहा कि राशि का भुगतान 20 मई को होगा. जिला सचिव ने कहा है कि वे बीडीओ के पक्षपातपूर्ण रवैये की जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी दे चुके हैं.