बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निकाला जनाक्रोश मार्च
Advertisement
भाजपा ने निकाला जनाक्रोश मार्च
बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निकाला जनाक्रोश मार्च बेगूसराय(नगर) : बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में जिला भाजपा के द्वारा शहर में जनाक्रोश मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया. आक्रोश मार्च पूरे शहर में भ्रमण करने […]
बेगूसराय(नगर) : बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में जिला भाजपा के द्वारा शहर में जनाक्रोश मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया. आक्रोश मार्च पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर पहुंच कर समाप्त हो गया. इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ रहा है. सीवान के पत्रकार राजदेव की हत्या बिहार सरकार के सुशासन की पोल खोलती है. पूरे बिहार में लोगों के बीच त्राहिमाम मचा है. लोगों को जंगलराज टू की दहशत सताने लगी है.
इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू ने कहा कि सीवान के पत्रकार राजदेव हत्याकांड की जब तक सीबीआइ जांच नहीं होगी. तब तक इस घटना की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, ललन प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, रंजना मिश्रा, उमेश राय, मृत्युंजय कुमार वीरेश, रमण कुमार, उमेश ठाकुर, राजेश सोनी समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement