समस्तीपुर : जिला जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन से जुड़े लोगों ने सोमवार को समाहर्ता के समक्ष धरना दिया. साथ ही नौ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम के नाम सौंपा. इस दौरान मौके पर सभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने की. वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1977 में प्रजातंत्र को बचाने व देश की जनता को संवैधानिक मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए चलाये गये आंदोलन में शामिल सेनानियों को जेल में डाला गया. विभिन्न प्रदेशों में जेपी आंदोलन से पैदा हुए कई नेता आज सत्ता व विपक्ष में हैं.
लेकिन विडंबना है कि जेपी के धरोहर की रक्षा नहीं हो रही है. वक्ताओं ने कहा कि जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति दिवस पर आगामी पांच और छह जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. केंद्र सरकार को अपनी मांगों से अवगत करायेंगे. वक्ताओं ने अपनी मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार गरीबों के इलाज के लिए समर्पित जयप्रभा अस्पताल की जमीन को मेदांता समूह से अविलंब वापस लेकर जेपी के सपनों को साकार करें.
जेपी सेनानियों के सम्मान पेंशन राशि को बढ़ती महंगाई व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व यूपी की तर्ज पर प्रति माह पेंशन देने की घोषणा करें. सभा को चितरंजन राय, युगल किशोर चौधरी, मुनेश्वर सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, बलराम मिश्र, बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता, आनंद बिहारी झा, अशर्फी राम, भुनेश्वर राय, राम बहादुर सिंह, महेश सिंह, विजय चौधरी, सुरेश आदि ने संबोधित किया.