7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीताराम नाम जप महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु

सीतामढ़ी : परसौनी प्रखंड के गिसरा वयना गांव के समीप लक्ष्मणा व बागमती नदी के संगम पर स्थल पर गत 11 मई से 10 दिवसीय श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. यह यज्ञ बगही बाबा आश्राम फटीकशिला अध्योध्या धाम मानस कृपा पात्र बाबा सुरेश दास जी के सानिध्य में आयोजित है. विश्व […]

सीतामढ़ी : परसौनी प्रखंड के गिसरा वयना गांव के समीप लक्ष्मणा व बागमती नदी के संगम पर स्थल पर गत 11 मई से 10 दिवसीय श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ का शुभारंभ किया गया.

यह यज्ञ बगही बाबा आश्राम फटीकशिला अध्योध्या धाम मानस कृपा पात्र बाबा सुरेश दास जी के सानिध्य में आयोजित है. विश्व काल्याण के उद्देश्य से अयोजित इस यज्ञ में 27 कुंजों में अनवरत श्री सीताराम नाम जप चल रहा है, जिसमें 600 जापक भाग ले रहे हैं.
यज्ञ स्थल पर 51 भिन्न-भिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी जो यज्ञ मंडप की शोभा बढ़ा रहे हैं. यज्ञ के मीडिया प्रभारी रौशन झा उर्फ बिट्टू ने बताया कि अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता द्वारा प्रतिदिन शाम छह से नौ बजे तक प्रवचन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु भाग लेते हैं.
बताया कि यज्ञ की सूचना पर रालोसपा के प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा व कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक राहुल द्विवेदी समेत अन्य गण्यमान्य लोग भी यज्ञ स्थल पर आकर पुण्य के भागी बन रहे हैं. यज्ञ की सफलता में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि विमल झा, पैक्स अध्यक्ष विक्रम झा, कन्हैया सिंह, रामा ठाकुरी व उदय शंकर झा समेत अन्य का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें