उन्होंने कहा कि हत्या, बैंक लूट, छिनताई, चोरी, डकैती जैसे जघन्य अपराध शहर में आम बात हो गयी है. इन बढ़े अपराधों से शहरवासी जहां आतंकित हो उठे हैं वहीं, अब शहर में अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि इतना ही नहीं, शहर में अब तो गैर-कानूनी व अवैध धंधे भी धड़ल्ले से हो रहे हैं. शहर में कुकुरमुत्तों की तरह उग आये लॉटरियों की गुमटियों व चोरी-छुपे ऑनलाइन लॉटरियों की वजह से हर कोई बर्बाद हो रहा है.
बार-बार शासन-प्रशासन को चेताने के बावजूद अपराधों के और अधिक बढ़ने पर सोमवार को माकपाईयों का गुस्सा फूट पड़ा. श्री चक्रवर्ती के अगुवायी में माकपाइयों ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के हेडक्वार्टर स्थित पुलिस कमिश्नर (सीपी) के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने दफ्तर का घेराव किया और प्रदर्नशनकारी नेताओं के एक प्रतिनिधि दल ने सीपी मनोन वर्मा को लिखित ज्ञापन सौंपकर शहर में बढ़ रहे अपराध व गैर-कानूनी धंधों पर जल्द अंकुश लगाने और गुनहगारों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की गुजारिश की.
अन्यथा वृहत्तर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. आज के प्रदर्शन के दौरान श्री चक्रवर्ती के साथ महिला कॉमरेड राधा छेत्री, पार्थ मइत्र, परिमल दत्त, युवा नेता सौरभ दास, सौरभ सरकार के अलावा भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.