19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Poll के संकेत : ममता बनर्जी की जीत, गोगोई, चांडी व जयललिता की हार

नयी दिल्ली : पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम व पुड्डुचेरी में हुई वोटिंग के बाद आज प्रमुख टीवी चैनलों व सर्वे एजेंसियों ने अपने एक्जिट पोल जारी किये. लगभग सभी एक्जिट पोल ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को स्पष्ट बहुमत से चुनाव में जीत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है, जबकि असम […]

नयी दिल्ली : पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम व पुड्डुचेरी में हुई वोटिंग के बाद आज प्रमुख टीवी चैनलों व सर्वे एजेंसियों ने अपने एक्जिट पोल जारी किये. लगभग सभी एक्जिट पोल ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को स्पष्ट बहुमत से चुनाव में जीत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है, जबकि असम में भाजपा पहली बार सरकार बनाती नजर आती है. वहीं, तमिलनाडु में डीएमके गंठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है, हालांकि सर्वे में उसे अन्नद्रमुक टक्कर देती दिख रही है, लेकिन वह बहुमत से दूर है. केरल में कांग्रेस के ओमन चांडी की सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सीपीएम के नेतृत्व वाला एलडीएफ स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार में आता दिख रहा है. ममता बनर्जी के नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का कोई असर पश्चिम बंगाल में नहीं दिख रहा है, जबकि केरल में इस कारण सरकार बदलती नजर आ रही है.

एक्जिट पोल के संकेत के अनुसार, अगर कांग्रेस असम व केरल जैसे अहम राज्य हारती है, तो सिर्फ कर्नाटक जैसे एक बड़े राज्य में उसकी सरकार रह जायेगी. हालांकि एक्जिट पोल में उसके के लिए छोटी राहत यह है कि वह तमिलनाडु में डीएमके के जूनियर पार्टनर के रूप में सरकार में आयेगी, जबकि पुड्डुचेरी में कांग्रेस बढ़त बनाती दिख रही है.

बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार की संभावना बन रही है. एबीपी न्‍यूज के एक्जिट पोल के अनुसार असम में भाजपा को 81 यूपीए को 33 एआईडीयूएफ को 10 और तीन सीटें अन्‍य को मिलेंगी. आजतक के अनुसार असम में भाजपा 79-93, यूपीए को 26-33 और एआईडीयूएफ को 06-10 सीटें मिलेंगी.

वहीं बंगाल में 294 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में एबीपी के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी को 178, लेफ्ट गंठबंधन को 110, भाजपा को एक और अन्‍य को 5 सीटें मिलने की संभावना व्‍यक्‍त की है. टाइम्‍स नाऊ के अनुसार बंगाल में ममता बनर्जी को 167, लेफ्ट को 75, भाजपा को 4 और अन्‍य को 3 सीटें की संभावना जतायी है.

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल व पुड्डुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव में वहां के प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों सहित भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों का भी राजनीतिकभविष्य दावं पर लगा हुए है. जानिए प्रमुख टीवी चैनलों व एजेंसियों के एक्जिट पोल के नतीजे :

असम पर सर्वे क्या कहता है?

इंडिया टूडे एवं एक्सिस माइ इंडिया के एक्जिट पोल के अनुसार, असम में भाजपा को 79 से 93 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस राज्य में 26-33 सीटें मिल सकती हैं. टुडे चाणक्य के मुताबिक असम में भाजपा को 90, कांग्रेस को 27, एआइयूडीएफ को 9 व अन्य को तीन सीटें मिलने की संभावना है. असम में एबीपी न्यूज के अनुसार, कांग्रेस को 33, भाजपा को 81, एआइयूडीएफ को 10 और अन्य को दो सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, सी वोटर के अनुसार, यहां कांग्रेस को 41, भाजपा को 57 व एआइयूडीएफ को 10 सीटें मिलने की उम्मीद है.

पश्चिम बंगाल पर सर्वे क्या कहता है?

इंडिया टूडे एवं एक्सिस माइ इंडिया के एक्जिट पोल के अनुसार, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी को 233 से 253, वाम मोर्चा व कांग्रेस गंठबंधन को 38 से 51 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि भाजपा को एक से पांच सीटें मिल सकती हैं. एबीपी-आनंदा के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 178, वाम गंठबंधन को 110 व भाजपा को एक एवं अन्य को पांच सीटें मिलेंगी. सी वोटर के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 167, वाम गठजोड़ को 75, कांग्रेस को 45, भाजपा को चार व अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं. एनएन के अनुसार, ममता को 151 से 155, लेफ्ट गठजोड़ को 132 से 140 व भाजपा को दो से चार एवं अन्य को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं.

केरल पर क्या कहता है एक्जिट पोल?

एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, केरल में यूडीएफ को 38 से 48, एलडीएफ को 88 से 101 व भाजपा को शून्य से तीन सीटें व अन्य को एक से चार सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, इंडिया टीवी सी वोटर के अनुसार, केरल में एलडीएफ को 74 से 82, यूडीएफ को 54 से 62, एनडीए को शून्य से चार व अन्य को शून्य से चार सीटें मिलने की उम्मीद हैं.

तमिलनाडु पर क्या कहता है सर्वे?

न्यूज नेशन के अनुसार, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक गंठबंधन को 95 से 99 सीटें व 35 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं डीएमकेगंठबंधन को 114 से 118 सीटें मिल सकती हैं, इन्हें 39 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. पीडब्ल्यूएफ को 14 प्रतिशत व भाजपा को चार एवं अन्य को नौ सीटें मिलने की उम्मीद हैं. एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक गंठबंधन को 89 से 101, डीएमके-कांग्रेस गंठबंधन को 124 से 140 सीटें, भाजपा को तीन सीटें व अन्य को चार से आठ सीटें मिल सकती हैं.

पश्चिम बंगाल, कुल सीटें : 294

पार्टी ABP आजतक

India TV

NewsX Chanakya इंडिया न्यूज T NOW न्यूज नेशन
TMC 178 233-253 233-253
210(+/ – 14)
210 167 151-155
LEFT+INC 110 38-51 LEFT- 38-51 70 (+/- 9) 112-128 75 लेफ्ट को 89-93, कांग्रेस को 43-47 सीटें
BJP 01 01-05 1-5
14 (+/ – 5)
2-6 4
OTHER 05 02-05 2-5 1-5 3

तमिलनाडु, कुल सीटें : 234

पार्टी ABP आजतक IBN 7

India TV

NewsX Chanakya TNOW-CVoter न्‍यूज नेशन
अन्नाद्रमुक गंठबंधन 89-101 89-101 90 (+/-9) 139 95-99
द्रमुक एवं कांग्रेस गंठबंधन 124-140 124-140 140 (+/-10) 78 114-118
NDA 0-03 0-3 01
अन्य 0-03 4-8 4 (+/-1) 17 01

केरल विधानसभा चुनाव, कुल सीटें : 140

पार्टी ABP आजतक IBN 7

India TV

NewsX Chanakya T NOW न्‍यूज नेशन
UDF 38-40 38 57 (+/- 9) 58 68-72
एलडीएफ 88-101 88-101 75 (+/- 9) 78 67-71
NDA
0-3 0-3 8 (+/- 4) 02 0-2
OTHER 01-04 0-4 0 (+/- 1) 02

असम, कुल सीटें : 126

पार्टी ABP आज तक IBN 7

India TV

NewsX Chanakya T NOW न्‍यूज नेशन
UPA 33 26-33 41 27(+/-7) 41 47-51
NDA 81 79-93 57 90(+/ -9) 57 63-76
AIDUF 10 06-10 18 9 (+/- 3) 18 07-11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें