15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकी पोंटिंग बोले, राहुल द्रविड भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि राहुल द्रविड भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्पों में से हैं. पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मुझे यह फैसला नहीं लेना है और यह बीसीसीआई को तय करना है. उन्हें भारतीय कोच चाहिये या विदेशी. मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई […]

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि राहुल द्रविड भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्पों में से हैं. पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मुझे यह फैसला नहीं लेना है और यह बीसीसीआई को तय करना है. उन्हें भारतीय कोच चाहिये या विदेशी.

मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई को उससे बेहतर विकल्प मिलेगा. यदि उसकी इसमें रुचि है तो वह बेहतरीन कोच साबित होगा.’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसे खेल के तीनों प्रारुपों की समझ है और काफी अनुभव भी है चूंकि वह आईपीएल में काम कर चुका है. वह बेहतरीन उम्मीदवार है लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि बीसीसीआई क्या सोचता है और कप्तान क्या चाहते हैं.

विराट को टेस्ट टीम का कोच कैसा चाहिये, बीसीसीआई उसकी जरुर सुनेगा.’ मुंबई इंडियंस के कोच ने स्कूली बच्चों के लिये एक कोचिंग क्लीनिक के संचालन के बाद मीडिया से बात की. उनके साथ शेन बांड, जोंटी रोड्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पार्थिव पटेल तथा कृणाल पंड्या भी थे.

उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते कि एशेज टेस्ट दिन रात के हों क्योंकि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट श्रृंखला की शानदार परंपरा रही है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टेस्ट क्रिकेट के मामले में काफी पारंपरिक रहा हूं. कुछ देशों में टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की जरुरत है लेकिन एशेज को दिन रात के टेस्ट की जरुरत नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें