काबुल : एक प्रस्तावित विद्युत लाइन को लेकर जातीय अल्पसंख्यक समूह के सदस्यों के बडे पैमाने पर प्रदर्शन के मद्देनजर अधिकारियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की आज किलेबंदी कर दी. प्रदर्शन के आयोजकों ने बताया कि हजारा जातीय समुदाय के हजारों सदस्य राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने के लिए काबुल के पश्चिम में आज तडके एकत्र हुए. पुलिस ने राजधानी के वाणिज्यिक केंद्र की घेरेबंदी कर दी है और कारों एवं पैदल यात्रियों को यहां प्रवेश करने से रोका जा रहा है. सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है और अधिकतर दुकानें बंद हैं.
सशस्त्र पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल को राजधानी में तैनात किया गया है. अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे आयोजकों को बताया कि मार्च एक ही मार्ग से निकाला जाएगा ताकि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के निकट नहीं जा सकें और हजारा समुदाय द्वारा नवंबर में हुए हिंसक प्रदर्शन की घटना दोबारा न हो सके. प्रदर्शन के एक नेता दाउद नाजी ने बताया कि हजारा समुदाय की मांग है कि कई लाख डॉलर की विद्युत लाइन को बामियान प्रांत से होकर गुजारा जाए जहां देश के अधिकतर हजारा रहते हैं.