23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत पत्रकार के आश्रित को 50 लाख मुआवजा मिले

पत्रकार हत्याकांड के विरोध में भाजपा ने सीएम का पुतला फूंका कहा, महागंठबंधन की सरकार में बिहार अपराधियों के चंगुल में बिहारशरीफ : जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस पुतला दहन का […]

पत्रकार हत्याकांड के विरोध में भाजपा ने सीएम का पुतला फूंका

कहा, महागंठबंधन की सरकार में बिहार अपराधियों के चंगुल में
बिहारशरीफ : जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस पुतला दहन का नेतृत्व करते हुए जिला मंत्री सह प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन व नगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आज पूरे बिहार में अंधेरगर्दी मची है. यहां पानी से सस्ता खून हो गया है, मगर दावा सुशासन व न्याय के सािा विकास का हो रहा है.
उन्होंने कहा कि राजदेव रंजन एक निर्भिक पत्रकार थे एवं खुल कर निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करते थे. उसकी सजा इस सुशासन की सरकार ने उन्हें दी. पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग एवं इसकी जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए उन्होंने राज्य सरकार से मृतक पत्रकार के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा देने की भी मांग की. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को कहा.
इन नेताओं ने कहा कि जब से बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनी है, पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में हैं. कोई ऐसा दिन नहीं है,जब कोई न कोई वीभत्स घटना सामने नहीं आती है. एकंरगसराय में व्यवसायी पुत्र की हत्या,गया में छात्र की हत्या के बाद लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला और पत्रकार की हत्या हो गयी. इन घटनाओं से पूरे बिहार में दहशत का माहौल है. आज पुलिस की गोली से अपराधी नहीं, बल्कि अपराधी की गोली से पुलिस मारे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री इन घटनाओं पर चुप्पी साध पूरे देश में घुम-घुम कर शराब बंदी का ढिंढोरा पीट रहे हैं.
बिहार कायदे से संभल नहीं पा रहा है और खुद को पीएम मेटेरियल साबित करने में जुटे हैं. बिहार में महागंठबंधन की सरकार की सरकार के छह महीने के भीतर ही पूरा बिहार अपराधियों के रहमो करम पर है. पूरे बिहार में फिर से अराजकता आ गयी है. बिहार की सरकार काम में शून्य,जबकि प्रचार में अव्वल बन गयी है. इस पुतला दहन कार्यक्रम में महामंत्री राजेश्वर सिंह, केशव प्रसाद, सियाशरण आर्य, मंत्री रीना कुमारी, अभिराम गौतम, नेहालुद्दीन राही, चंद्रभूषण कुमार, डॉ. कन्हैया साहा, श्यामनंदन प्रसाद गुप्ता, अमर कुमार, धीरज कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. आशुतोष कुमार, महेंद्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार वर्मा, कृष्णा कुमार तांती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें