बेगूसराय(नगर) : आइसा ने अपने राष्ट्रीय अभियान की घोषणा करते हुए जेएनयू और देश के विश्वविद्यालयों पर चल रहे सरकारी हमले से संबंधित दो बुक जारी किया. बुकलेट जारी करते हुए आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि सरकार अपने ही देश के सबसे अव्वल विश्वविद्यालयों के छात्रों के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है. आज देश के सभी अव्वल विश्वविद्यालयों के छात्रों को देशद्रोही कहा जा रहा है.
ऐसा लगता है जैसे सरकार की नीतियों की आलोचना करना देशद्रोह हो. सरकार के इस कार्यशैली के खिलाफ आइसा देश भर में उठो मेरे देश अभियान चला रही है. इसका पहला चरण 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक चलाया गया. अब दूसरा चरण 10 मई 1857 आजादी का पहला संग्राम दिवस से शुरू करके 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन दिवस तक चलाया जा रहा है. इस मौके पर बेगूसराय आइसा के नेता वतन कुमार, अभिषेक कुमार, राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य नवीन कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.