क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को बताये गये बेहतर कार्य के टिप्स
Advertisement
थानों के मुंशी सीखेंगे बेहतर कार्य करने के गुर
क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को बताये गये बेहतर कार्य के टिप्स सनहा दर्ज करने में वसूली करने वाले मुंशी व थानाध्यक्षों पर होगी कार्रवाई बिहारशरीफ : स्थानीय हरदेव भवन में रविवार को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जिले के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में […]
सनहा दर्ज करने में वसूली करने वाले मुंशी व थानाध्यक्षों पर होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : स्थानीय हरदेव भवन में रविवार को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जिले के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में थानाध्यक्षों को बेहतर तरीके से कार्य करने एवं लोगों से दोस्ताना व्यवहार करने की नसीहत दी. कांडों के निष्पादन में तेजी लाने व थाने में किसी तरह का मामला आने पर उसके संबंध में में सकारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई थानों से शिकायतें मिल रही है कि थाने के मुंशी द्वारा बिना पैसा लिये सनहा दर्ज नहीं किया जाता है.
उन्होंने थानाध्यक्षों को नसीहत दी कि इस तरह की शिकायत बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिस थाने से इस तरह की शिकायतें मिलेंगी, उस थाने के थानाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने थानाध्यक्षों को पब्लिक फ्रेंडली बनने की नसीहत देते हुए अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा. एसपी ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही जिले के सभी थानों के मुंशी की बैठक बुलायी जायेगी. इस तरह के कार्य से पुलिस की काफी बदनामी होती हे.
बैठक में जिले में पिछले दिनों हुए अपराध की भी समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया कि इस समीक्षा में गंभीर अपराध के मामलों में एक तिहाई कमी पायी गयी. उन्होंने बताया कि मर्डर, लूट, रोड एक्सीडेंट में खासी कमी आयी है. एसपी ने पुलिस कर्मियों से अपनी साख में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि आप जो करते हैं, उसकी पल-पल की सूचना हमें मिलती रहती है. व्हाट्सएप, फेसबुक के युग में आज की दुनिया बहुत छोटी हो गयी है. इस छोटी सी दुनिया में गलत हरकत से बचना मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement