बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने की कोशिश माले नहीं करेगा बरदाश्त
Advertisement
झोंपड़पट्टी में रह रहे लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन : माले
बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने की कोशिश माले नहीं करेगा बरदाश्त आरा़ : अनाइठ झोंपड़पट्टी में लगभग 40 वर्षों से बसे गरीबों को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये, जिला प्रशासन द्वारा उजाड़ने की कोशिश की भाकपा माले ने कड़े शब्दों मेंं निंदा करते हुए उन्हें स्थायी रूप से बसाने की मांग की है़ भाकपा माले की […]
आरा़ : अनाइठ झोंपड़पट्टी में लगभग 40 वर्षों से बसे गरीबों को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये, जिला प्रशासन द्वारा उजाड़ने की कोशिश की भाकपा माले ने कड़े शब्दों मेंं निंदा करते हुए उन्हें स्थायी रूप से बसाने की मांग की है़ भाकपा माले की पांच सदस्यीय टीम अनाइठ झोंपड़पट्टी में पीड़ित परिवारों से मिला और घटना की विस्तृत जानकारी ली़ पांच सदस्यीय टीम में भाकपा माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम, गोपाल प्रसाद, अमित बंटी एवं अभय कुशवाहा शामिल थे़ घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद माले नेताओं ने कहा कि अनाइठ झोंपड़पट्टी में लगभग 40 वर्षों से सैकड़ों की संख्या में गरीब लोग बसे हैं, उन गरीबों को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये,
उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हटाने की लगातार कोशिश की जा रही है़ आरा रेलवे स्टेशन के बगल में मार्टिन रेलवे के बंद होने के बाद से ही भूमिहीन गरीब खाली जमीन पर अपनी झोंपड़ी लगा कर बसे हुए हैं, इनका कोई अन्य जगह पर जमीन नहीं है़ यहां की पूरी जमीन अनाइठ के रैयतों से मार्टिन रेलवे ने 99 वर्षों के लीज पर ली थी़ लीज पर ली गयी जमीन को बेचने का अधिकार नहीं है, इसके बावजूद जमीन को बेच दिया गया है़ प्रशासन को इसकी समीक्षा करनी चाहिए़ माले नेताओं ने कहा कि अगर वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर गरीबों को उजाड़ने की कोशिश की गयी, तो माले आंदोलन करेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement