12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात माह से नहीं मिला है चौकीदारों को वेतन

कटोरिया : कटोरिया पुलिस सर्किल के चौकीदारों का सात माह का वेतन लंबित है. परिणामस्वरूप पीड़ित चौकीदार आर्थिक तंगी एवं भूखमरी से जूझने को विवश हैं. कई चौकीदार पैसे के अभाव में अपना समुचित ईलाज नहीं करा पा रहे हैं. अब घर का चूल्हा दोनों वक्त चलाना भी मुश्किल हो रहा है. राशन दुकानदारों के […]

कटोरिया : कटोरिया पुलिस सर्किल के चौकीदारों का सात माह का वेतन लंबित है. परिणामस्वरूप पीड़ित चौकीदार आर्थिक तंगी एवं भूखमरी से जूझने को विवश हैं. कई चौकीदार पैसे के अभाव में अपना समुचित ईलाज नहीं करा पा रहे हैं. अब घर का चूल्हा दोनों वक्त चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

राशन दुकानदारों के साथ-साथ सूदखोर महाजनों ने भी उधार व कर्ज देना बंद कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया क्षेत्र के चौकीदारों को वेतन वर्ष 2010 के जनवरी व फरवरी एवं वर्ष 2015 के दिसंबर माह से लेकर अप्रैल 2016 तक का वेतन नहीं मिला है. वेतन का भुगतान नहीं होने से बीमार चौकीदार शिवनारायण तुरी एवं नागेश्वर तुरी अपना ईलाज भी नहीं करा पा रहे हैं.

क्षेत्र के चौकीदार दिनेश तुरी, बटेश्वर ततवा, बाबूलाल राय, छेदन तुरी, राजेंद्र यादव आदि ने जिलाधिकारी से शीघ्र लंबित वेतन का भुगतान कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें