गत दो दिनों से प्रत्याशी कर रहे रतजगा
दिन भर गांव की सड़कों व गलियों में चुनावी शोर
मतदाताओं का रात में चैन से सोना भी हुआ मुश्किल
पुपरी : सूरज के ताप से जल रही धरती पर शनिवार की अहले सुबह पानी की कुछ बूंदें गिरने से लोगों को गरमी से राहत मिली है, पर चुनाव की सरगरमी दिन व रात का तापमान बढ़ाती ही जा रही है. मौसम में विगत दो दिनों से ठंडी आने के बावजूद प्रत्याशियों ने रतजगा शुरू कर दिया है.
इस वजह से मतदाताओं को रात में चैन से सोना भी मुश्किल हो गया है. हाईटेक चुनाव प्रचार के कारण दिन भर गांव की सड़कों व गलियों में चुनावी शोर मचा हुआ रहता है. जिस वजह से दिन-रात प्रत्याशी के साथ मतदाताओं को भी काफी परेशान कर रखा है. खास तौर से सुबह व शाम गांव के नुक्कड़ों व चौराहों आदि पर काम नहीं दिया जाता है. आपसी वैमनस्यता न हो जाये. इसके लिए कोई किसी का हस्तक्षेप करना मुनासिब नहीं समझता है, पर भीतर हीं भीतर आक्रोश बढ़ रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस वर्ष प्रत्येक पद के उम्मीदवार चार पहिया व दो पहिया वाहनों का अधिक संख्या में उपयोग कर रहे हैं. वाहनों पर कट-आउट व लाउडस्पीकर पर फिल्मी, देशभक्ति व लोकगीतों के माध्यम से उम्मीदवारों का गुणगान करते हुए मतदाताओं को रिझाने का पूरजोर कोशिश की जा रही है. कुछ पंचायतों में एक हीं पद पर सगे रिश्तेदार भी आमने-सामने की लड़ाई ने चुनावी मुकाबला को और भी दिलचस्प बना दिया है. खासतौर से सास-बहू, ननद व भौजाई का रिश्ता आमने-सामने हैं.