नवगछिया महिला थाना में मामला दर्ज, थानाध्यक्ष ने पीड़िता का लिया बयान
Advertisement
मामला खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव का
नवगछिया महिला थाना में मामला दर्ज, थानाध्यक्ष ने पीड़िता का लिया बयान पुलिस ने की छानबीन नवगछिया महिला थाना पुलिस पीड़ित युवती को साथ लेकर तुलसीपुर गांव गयी और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. घटनास्थल पर जा कर भी छानबीन की. महिला की मौत, एनएच जाम लापरवाही. महेशी में दूध लदे वाहन ने दो […]
पुलिस ने की छानबीन
नवगछिया महिला थाना पुलिस पीड़ित युवती को साथ लेकर तुलसीपुर गांव गयी और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. घटनास्थल पर जा कर भी छानबीन की.
महिला की मौत, एनएच जाम
लापरवाही. महेशी में दूध लदे वाहन ने दो को मारी ठोकर
मंडल टोला, महेशी के समीप रविवार की सुबह करीब आठ बजे दूध ले जाने वाले एक वाहन ने दो महिलाओं को धक्का मार दिया. महेशी निवासी ज्ञानी मंडल की पत्नी लक्ष्मी देवी व ध्यानी मंडल की पत्नी पार्वती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. इनमें से एक की मौत हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया.
सुलतानगंज : हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया. जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सुलतानगंज अस्पताल लाया गया. इनकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल पहुंचने से पहले ही लक्ष्मी देवी की मौत हो गयी. दूसरी घायल पार्वती देवी का इलाज मायागंज में चल रहा है. लक्ष्मी देवी का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे, तो यहां लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
परिजनों व ग्रामीणों ने दोपहर बाद महेशी चौक पर शव को रख कर सुलतानगंज-भागलपुर एनएच 80 मुख्य सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि दूध ले जाने वाला वाहन के गांव के पास भी लापरवाही के साथ चलाया जाता है.
चालक हेडफोन लगा कर बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाता है. सीओ श्रीधर पांडेय, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष केएस आजाद, दरोगा ब्रजेश कुमार, गगन कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. चालक व वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. सीओ ने उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब करीब दो घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया. इससे पहले जाम के दौरान लोगों का आक्रोश कई वाहन चालकों को झेलना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement