नवगछिया : विक्रमशिला सेतु व सेतु पथ पर रविवार को सुबह से ही जाम लगा रहा. सेतु पर एक ट्रक का गुल्ला टूट गया था. स्थानीय पुलिस द्वारा समय पर ट्रक नहीं हटाया गया जिसके कारण देखते ही देखते सेतु व सेतु पथ पर जाम लग गया. ट्रकों की लंबी कतार जाह्नवी चौक से लेकर खरीक के अंभो गांव तक पहुंच गयी थी. दोपहिया सवारों को भी काफी परेशानी हुई. दोपहर तक पुलिस ने स्थिति को कुछ हद तक नियंत्रित कर लिया था, लेकिन सड़क वन वे रही. इस कारण नवगछिया से वाहनों को भागलपुर जाने में तीन घंटे से अधिक समय लग रहा था.
कई लीची लदे ट्रक जाम में फंसे थे. व्यापारियों का कहना था कि अगर ऐसी स्थिति आगे भी रही तो उन लोगों को भारी घाटा हो जायेगा. लीची के मौसम में पुलिस प्रशासन को जाम लगने से पहले ही उपाय करना चाहिए. जाम में फंसे पूर्णिया निवासी मुकेश कुमार, मधुकर, सुनील कुमार, नवगछिया के ढोलबज्जा निवासी अनिल यादव, नारायणपुर भरतखंड के श्रीप्रकाश आदि ने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर पुलिस और प्रशासन के कारण जाम लगता है.
यातायात नियामें का पालन कराया जाये, तो स्थिति से निजात मिल सकती है. परवत्ता के थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने कहा कि कुछ देर गुल्ला टूटने के कारण जाम लगा था लेकिन दोपहर तक सड़क व पुल पर यातायात निर्बाध था.