17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने अखिलेश को दी नसीहत, घबराइए नहीं, यूपी में भी शराबबंदी कीजिए

लखनऊ: पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को लखनऊ में अखिलेश सरकार को नसीहत दी. उन्होंने कहा, घबराइए नहीं अखिलेश जी, आगे बढ़िए और आप भी यूपी में शराबबंदी लागू कीजिए. कम-से -कम इससे आनेवाली पीढ़ि‍यों को हम बचा सकेंगे.’ नीतीश रविवार को यहां […]

लखनऊ: पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को लखनऊ में अखिलेश सरकार को नसीहत दी. उन्होंने कहा, घबराइए नहीं अखिलेश जी, आगे बढ़िए और आप भी यूपी में शराबबंदी लागू कीजिए. कम-से -कम इससे आनेवाली पीढ़ि‍यों को हम बचा सकेंगे.’ नीतीश रविवार को यहां रवींद्रालय में किसान मंच की ओर से आयोजित नशाबंदी सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने यहां शराबबंदी न होने पर अखिलेश सरकार पर तंज किया.

साथ ही पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह भाजपा शासित सभी राज्यों में पूर्णतया शराबबंदी लागू करें. उन्होंने कहा कि हमने बिहार में शराब की बिक्री बंद करवायी. अब यूपी की बारी है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव का नाम लिये बगैर कहा कि लोहिया का नाम लेनेवाले काम भी करें और शराब की बिक्री बंद करवाके दिखाएं.


नीतीश कुमार ने यूपी और झारखंड सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में शराब पर बैन के बाद इन दोनों राज्यों को पत्र लिखा गया था. उनसे अनुरोध किया गया था कि राज्य की सीमा पर सतर्कता बरतें, ताकि अवैध तरीके से बिहार में शराब न पहुंचे. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला.
बिहार में शराब पर बैन की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि एक जनसभा के दौरान एक महिला ने ही उनसे शराब पर पाबंदी के लिए अपील की थी. हमने उनसे वादा किया था और चुनाव के बाद हमने अपने वादे को पूरा किया. पहले सिर्फ गांवों में देशी शराब पर बैन लगानेवाले थे. लेकिन, फिर हमने देखा कि महिलाएं शहरों में विदेशी शराब के खि‍लाफ भी प्रदर्शन कर रही हैं. हमने पाया कि एक तरह का माहौल बनने लगा है और इसलिए हमने पूर्ण शराबबंदी का फैसला किया. पीनेवालों को तीन-चार दिन काफी परेशानी हुई, लेकिन उसके बाद सब शांत और शुद्ध हो गये. बिहार की शाम अब खुशनुमा हो गयी है. अब तो दूसरे प्रदेशों से भी महिलाएं बिहार आकर इसके लिए शुभकामनाएं दे रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने जहरीली शराब त्रासदियों से निजात पाने के लिए 1915 के कानून में संशोधन किया. हमने जहरीली शराब बनानेवालों, वितरकों और बेचनेवालों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया.’
यूपी में दस गुना ज्यादा बंदोबस्ती पर दुकानें
नीतीश ने कहा कि बिहार में शराब पर बैन के बाद देवरिया व कुशीनगर जैसे सीमावर्ती जिलों में दस गुना ज्यादा बंदोबस्ती पर शराब की दुकानें खुल गयीं. शराब के साथ खटिया का भी इंतजाम किया जा रहा है, ताकि मदिरा सेवन के बाद बिहार लौटने पर कड़ी कार्रवाई न हो. उन्होंने सवाल किया कि यूपी बैन क्यों नहीं लागू कर रहा?’
सम्मेलन को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित आदि ने भी संबोधित किया. ऋचा चतुर्वेदी ने लोगों को शराबबंदी का संकल्प दिलाया. महाराष्ट्र से आयीं कविता ने अपने अनुभव सुनाये. नीतीश आंबेडकर महासभा भी गये, जहां उन्होंने बाबा साहेब के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित किया.
नीतीश की टिप्पणी से सांप्रदायिक ताकतों को मजबूती : सपा
सपा ने नीतीश पर आरोप लगाया कि वह उत्तर प्रदेश के बारे में नकारात्मक टिप्पणी कर सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत कर रहे हैं. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा के खिलाफ उनकी टिप्पणी सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत करेगी, जिनके खिलाफ यूपी सरकार लड़ाई लड़ रही है. चौधरी ने कहा कि नीतीश प्रतिबंध की बात करते हैं, लेकिन विकास के बारे में उन्होंने एक भी शब्द नहीं बोला.
शराब कारोबारियों ने नीतीश को दिखाये काले झंडे : आलमबाग के निकट लखनऊ शराब एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाये. इसका नेतृत्व एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य कर रहे थे. शराब कारोबारी शराबबंदी अभियान का विरोध कर रहे हैं. नीतीश के साथ आये राज्यसभा सांसद के सी त्यागी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि काले झंडे दिखाने वालों ने मुख्यमंत्री की नजर उतार ली है.
कटोरा लेकर घूमनेवाले दिन नहीं आयेंगे
नीतीश ने सपा नेता रामगोपाल यादव का नाम लिये बगैर कहा, यूपी के कुछ नेता कह रहे हैं कि शराब पर बैन से राजस्व कम आयेगा व नीतीश कुछ दिनों बाद हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगेंगे. पर, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह दिन कभी नहीं आयेगा. आप देखेंगे कि हमारी अर्थव्यवस्था और सुधरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें