13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रहित से समझौता नहीं : निर्मल

रांची: जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा ने 67 सालों तक विपक्ष की राजनीति की है. जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी का गठबंधन राजनीतिक नहीं है. शासन को बेहतर ढंग से चलाने और देश को एकजुट करने को लेकर गठबंधन किया गया है. श्री सिंह रविवार को मयूरी प्रेक्षागृह में […]

रांची: जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा ने 67 सालों तक विपक्ष की राजनीति की है. जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी का गठबंधन राजनीतिक नहीं है. शासन को बेहतर ढंग से चलाने और देश को एकजुट करने को लेकर गठबंधन किया गया है. श्री सिंह रविवार को मयूरी प्रेक्षागृह में क्लीन मीडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित महानायक शारदा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
जम्मू-कश्मीर में मीडिया की भूमिका विषय पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर की भौगोलिक स्थिति, भाषा और संस्कृति भिन्न है. यहां पर मीडिया समेत लोगों की अलग-अलग धाराएं चलती है. राष्ट्रहित के लिए लोगों के माइंड सेट में बदलाव लाना जरूरी है. इसमें मीडिया को अहम भूमिका निभानी होगी.

जम्मू और कश्मीर में रहनेवाले लोग अपने को अलग मानते हैं. चार पीढ़ियों के मन में यही बात बैठायी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिवगंत नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाया था. यही वजह है कि यहां पर पिछले एक साल से गठबंधन की सरकार चल रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मीडिया समेत सभी लोगों को मिल कर एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना होगा, जिससे यहां की समस्याओं का समाधान हो सके.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर में पत्रकारिता करना चुनौतीपूर्ण कार्य है. यही हालात अब झारखंड और बिहार में भी देखने को मिल रहे हैं. यहां पर भी पत्रकारों की हत्याएं हो रही है, जो दुखद है.
कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री की पत्नी सह भाजपा उपाध्यक्ष ममता सिंह, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, क्लीन मीडिया फाउंडेशन के सुधाकर दीक्षित, निदेशक डॉ सुषमा दीक्षित, डॉ इंदुकांत दीक्षित समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें