मालदा: ओल्ड मालदा थाना पुलिस ने सड़क के किनारे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. घटना शनिवार देर रात की है. ओल्ड मालदा थाने के डिस्को मोड़ इलाके में मालदा-नालागोला राज्य सड़क के किनारे एक महिला का शव पड़ा मिला. मृतका की उम्र 40 साल के आसपास बतायी जाती है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह महिला रात में घर लौट रही थी, तभी एक तेज रफ्तार मोटरबाइक ने उस महिला को धक्का मार दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. महिला को धक्का मारनेवाली मोटरसाइकिल का चालक फरार है.