Advertisement
मंडल डैम का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम
प्रधानमंत्री के निर्देश पर सात मई को भी जल आयोग के निदेशक के नेतृत्व में आयी थी टीम बरवाडीह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना मंडल डैम को चालू करवाने को लेकर केंद्रीय टीम के सात सदस्यीय सदस्य शनिवार को मंडल डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. सात मई को जल आयोग […]
प्रधानमंत्री के निर्देश पर सात मई को भी जल आयोग के निदेशक के नेतृत्व में आयी थी टीम
बरवाडीह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना मंडल डैम को चालू करवाने को लेकर केंद्रीय टीम के सात सदस्यीय सदस्य शनिवार को मंडल डैम का निरीक्षण करने पहुंचे.
सात मई को जल आयोग के निदेशक एसके रंजन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मंडल डैम का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट पीएमओ को दी. इसके बाद पीएमओ कार्यालय ने आपातकालीन बैठक बुला कर 14 मई को मंडल डैम का निरीक्षण कर पुन: रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. केंद्रीय टीम में डीके सिन्हा वन मंत्रालय, संजय पाठक, साइबल घोष, एसके साहू मुख्य अभियंता, वसीम अशरफ, गिरीश कुमार व तकनीकी समन्वय निदेशक समेत सात सदस्यीय वरीय अधिकारी वायू सेना के हेलीकॉप्टर से मंडल सीआरपीएफ कैंप परिसर में उतरे. यहां पर झारखंड व बिहार के सिंचाई विभाग, वन विभाग के अधिकारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने सभी का स्वागत किया.
अधिकारियों ने डैम के निचली व उपरी हिस्सा का निरीक्षण कर इससे प्रभावित होने वाले गांवों व वन विभाग क्षेत्र का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कहा कि सारी बाधाओं को दूर कर इसे चालू करवाने की दिशा में आवश्यक प्रयास शुरू हो गये हैं. वे विस्तृत जांच रिपोर्ट 16 मई को पीएमओ कार्यालय को सुपुर्द करेंगे. गौरतलब है कि मंडल डैम को चालू करवाने को सांसद सुनील सिंह समेत बिहार के पांच सांसदों ने दो मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement