13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आयी बड़ी एजेंसी, टेंडर का समय बढ़ा

मनिहारी-साहेबगंज के बीच पुल निर्माण का मामला पटना : बिहार व झारखंड में गंगा नदी पर मनिहारी-साहेबगंज के बीच बननेवाले देश का दूसरा सबसे बड़ा फोर लेन सड़क पुल का टेंडर भरने का समय बढ़ा दिया गया है. कारण इतने बड़े पुल को बनाने के लिए कोई बड़ी एजेंसी अब तक सामने नहीं आयी है. […]

मनिहारी-साहेबगंज के बीच पुल निर्माण का मामला
पटना : बिहार व झारखंड में गंगा नदी पर मनिहारी-साहेबगंज के बीच बननेवाले देश का दूसरा सबसे बड़ा फोर लेन सड़क पुल का टेंडर भरने का समय बढ़ा दिया गया है. कारण इतने बड़े पुल को बनाने के लिए कोई बड़ी एजेंसी अब तक सामने नहीं आयी है. जिन एजेंसियों ने ठेका डाला है, उनसे नेशनल हाइवे अथाॅारिटी संतुष्ट नहीं है. लिहाजा टेंडर डालने के लिए निर्धारित समय सीमा को एक महीना आगे बढ़ा दिया गया है. एनएचएआइ को उम्मीद है कि इस बड़े पुल के निर्माण के लिए बड़ी एजेंसियां आगे आयेंगी. पुल के निर्माण के इच्छुक काॅन्ट्रैक्टर 10 जून तक टेंडर भर सकते हैं. मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा नदी में बनने वाले पुल के निर्माण के लिए एनएचएआइ ने 13 मई तक टेंडर भरने का समय निर्धारित किया था.
बिहार व झारखंड में मनिहारी -साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर फोर लेन सड़क पुल सहित एप्रोच रोड का कुल 21़ 885 किलोमीटर निर्माण होगा. इसमें पुल की लंबाई छह किलोमीटर है. पुल के दोनों तरफ लगभग 16 किलोमीटर एप्रोच रोड बना कर उसकी कनेक्टिविटी दी जायेगी. इसके लिए साहेबगंज व मनिहारी में बायपास का निर्माण होगा. गंगा नदी पर एप्रोच रोड सहित फोर लेन सड़क पुल का निर्माण एनएचएआइ को करना है.
10 जून तक भरे जायेंगे टेंडर : पुल सहित एप्रोच रोड के निर्माण पर 1905़ 55 करोड़ खर्च अनुमानित है. गंगा नदी पर पुल का निर्माण होने से एन एच-80 व एन एच – 81 जुड़ जायेगा. इससे उत्तर बिहार खासकर सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के अलावा सीमांचल इलाके के अररिया, पूर्णिया व कटिहार के लोगों को साहेबगंज व आसपास के इलाके में आने-जाने में सहूलियत होगी. साहेबगंज साइड में पुल की कनेक्टिविटी देने के लिए 7़ 20 किलोमीटर फोर लेन बनेगा, जबकि मनिहारी साइड में आठ किलोमीटर फोर लेन बनना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें