सूरत (गुजरात) : सूरत में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के भतीजे भरत तोगड़िया समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों उनपर चाकू से वार किया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फौरन भाग निकले.इस हमले के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया और भाजपा से पूछा कि यहां कौन सा राज है.आपको बता दें कि बिहार के सीवान में एक पत्रकार की हत्या और गया के रोडरेज मामले को लेकर भाजपा लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रही है और सरकार पर जंगलराज का आरोप लगा रही है.
इसको भी अलंकृत कर देते, यहाँ कौन सा राज है? https://t.co/dpq19XTTVy
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 15, 2016
एक अन्य आदमी बुरी तरह जख्मी
इस हमले में एक अन्य आदमी बुरी तरह जख्मी हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में हत्या की सही वजह का पता नहीं चल पाया है हालांकि, मामले को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों की माने तो इसके पीछे की निजी दुश्मनी भी वजह हो सकती है.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मामला प्रवीण तोगड़िया के परिवार से जुड़ा हुआ है इसलिए वारदात के बाद सूरत के वराछा थाना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार प्रवीण तोगड़िया का भतीजा भरत, शनिवार शाम प्रॉपर्टी डीलर बालुभाई हीराणी के ऑफिस में बैठे थे इस दौरान उनके साथ अशोक पटेल और महेश जादव भी थे. तभी चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर बालुभाई हीराणी पर चाकू से लगातार हमला कर दिया. बीच-बचाव के लिए आगे आए भरत और अशोक पटेल भी चाकूबाजी की चपेट में आ गए और बुरी तरह जख्मी होने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.