11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदवंतनगर में 62 व आरा में 61.5% वोटिंग

छठा चरण . दौलतपुर और बलुआ गांव के बीच दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी दौलतपुर और बलुआ गांव के बीच दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी, हताहत कोई नहीं मतदान के दौरान 24 लोग लिये गये हिरासत में, एक दर्जन वाहन जब्त आरा : छठे चरण पंचायत चुनाव जिला प्रशासन के चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था […]

छठा चरण . दौलतपुर और बलुआ गांव के बीच दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी

दौलतपुर और बलुआ गांव के बीच दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी, हताहत कोई नहीं
मतदान के दौरान 24 लोग लिये गये हिरासत में, एक दर्जन वाहन जब्त
आरा : छठे चरण पंचायत चुनाव जिला प्रशासन के चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस चरण में उदवंतनगर और आरा प्रखंड में वोट डाले गये. उदवंतनगर में 62 प्रतिशत और आरा में 61.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें सबसे अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. जहां एक ओर उदवंतनगर प्रखंड में महिला मतदाताओं ने 64 प्रतिशत और पुरुष मतदाताओं ने 60 प्रतिशत वोट डाले हैं.
वहीं दूसरी ओर आरा प्रखंड में महिला मतदाताओं ने 62 प्रतिशत और पुरुष मतदाताओं ने 61 प्रतिशत वोट डाले हैं. मतदान को हिंसारहित और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव और पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह उदवंतनगर और आरा प्रखंड के विभिन्न मतदान केद्रों का दौरा करते रहे. वहीं दूरभाष पर ही आरा प्रखंड के दौलतपुर, बलुआ,
बसंतपुर, रामपुर, सनदिया, अगरसंडा, इजरी, महुली गांवों के मतदान केंद्रों से संबंधित प्राप्त होनेवाली शिकायतों पर डीएम और एसपी, जोनल, सुपर जोनल तथा क्यूआरटी टीम को कार्रवाई के लिए निर्देश देते रहे. अधिकारी द्वय ने उदवंतनगर, पिअनिया, बेलाउर, कारीसाथ, बामपाली के मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया. इधर घंटों उदवंतनगर प्रखंड मुख्यालय पर डीएम और एसपी बैठ कर मतदान प्रक्रिया को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश देते रहे. वहीं दूसरी ओर डीएम ने बताया कि आरा प्रखंड में मतदान के दौरान दौलतपुर और बलुआ गांव के दो गुटों के बीच मतदान को लेकर हवाई फायरिंग की गयी,
जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. साथ ही दो गुटों के बीच हुए पथराव व तोड़फोड़ में विद्यालय व कई लोगों के घरों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी के निर्देश पर सुपर जोनल दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. इसके बाद मतदान कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा. डीएम ने शांति व्यवस्था बहाल कराने को लेकर जगदीशपुर एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद को पुलिस बल के साथ कैंप करने का निर्देश दिया.
रामपुर में महज 50 वोट डाले गये
रामपुर गांव के मतदान केंद्र संख्या 120-121 पर मतदान के दौरान दो गुटों के बीच हुई कहा-सुनी के बाद उपजे विवाद को शांत कराने गयी पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज में एक प्रत्याशी नित्यानंद राय के जख्मी होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला, सुपर जोनल तथा जोनल दंडाधिकारी को ग्रामीणों ने घंटों घेरे रखा. उक्त मतदान केंद्र पर महज 9 बजे तक 50 वोट डाले गये थे. इसके बाद ग्रामीण मतदान करने से इनकार कर दिये. जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
चुनाव के दौरान इन केंद्रों पर हुई झड़प
छठे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान आरा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 120, 121, 143, 147, 194 तथा महुली, इजरी, अगरसंडा, रामपुर, सनदिया गांव के मतदान केंद्र के
बाहर दो पक्षों के बीच झड़प होने की सूचना है.
छिटपुट घटनाओं के बीच चुनाव संपन्न, वोटिंग में महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे
डीएम और एसपी मतदान के दौरान प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई को लेकर पूरे दिन देते रहे निर्देश
रामपुर, अगरसंडा, इजरी, महुली तथा बसंतपुर में मतदान के दौरान बूथ के बाहर हुआ हंगामा
रामपुर मतदान केंद्र संख्या 120 व 121 पर 9 बजे के बाद मतदाताओं ने मतदान करने से हाथ किया खड़ा
रामपुर में एसडीओ को ग्रामीणों ने घंटों घेरे रखा
रामपुर में मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने पीटा, ग्रामीण हुए आक्रोशित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें