विजयवाडा : आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक बहुमंजिला इमारत के निर्माण स्थल पर भूस्खलन के कारण सात लोगों के मौत की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अन्य कर्मी के वहां फंसे होने की भी आशंका जतायी जा रही है.मृतक के परिवार को श्रम मंत्री ने 5 लाख जबकि मंत्री रावेला किशोर बाबू ने 15 लाख मुआवजा देने का एलान किया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब गुंटूर के लक्ष्मीपुरम में एक प्रस्तावित बहुमंजिला इमारत के लिए 30 फुट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा था. हादसे के समय वहां आठ लोगों के मौजूद होने की आंशका जताई जा रही हैं. पुलिस अभी तक सात शव निकाल पाई है और एक अन्य का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं.
Seven dead after a wall of an under construction mall collapsed in Andhra Pradesh's Guntur pic.twitter.com/QigBuX9Vgy
— ANI (@ANI) May 14, 2016