Advertisement
दुकानें रहीं बंद, कम हुआ वाहनों का परिचालन
हालात. अलबर्ट एक्का चौक से बिरसा चौक तक की स्थिति रांची : दोपहर 12 बजे के करीब अलबर्ट एक्का चौक से बिरसा चौक तक बंद असरदार रहा. करीब सात किलोमीटर की इस दूरी में छिटपुट दुकानें खुली दिखी. वाहनों का परिचालन कर रहा. कहीं-कहीं टेंपो व बैटरी चालित गाड़ियां दिखीं. सड़कों पर भीड़ कम दिखी, […]
हालात. अलबर्ट एक्का चौक से बिरसा चौक तक की स्थिति
रांची : दोपहर 12 बजे के करीब अलबर्ट एक्का चौक से बिरसा चौक तक बंद असरदार रहा. करीब सात किलोमीटर की इस दूरी में छिटपुट दुकानें खुली दिखी. वाहनों का परिचालन कर रहा. कहीं-कहीं टेंपो व बैटरी चालित गाड़ियां दिखीं. सड़कों पर भीड़ कम दिखी, लेकिन अपनी-अपनी गाड़ियों से लोग चलते दिखे.
अलबर्ट एक्का चौक के आस-पास की दुकानें बंद रहीं. कुछ इसी तरह की स्थिति डेली मार्केट के आस-पास भी रही. सुजाता चौक के आस-पास दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. डोरंडा व बिरसा चौक में सब्जी का बाजार तो दिखा, पर बड़ी-बड़ी दुकानें बंद रहीं. बंद को लेकर लोगों में भय का माहौल दिखा. तीन बजे के बाद सड़कों पर भीड़-भाड़ दिखने लगी. फुटपाथों पर दुकानें सजने लगीं.
अपर बाजार में नहीं लगा जाम, कचहरी के आस-पास सन्नाटा
अपर बाजार में बंद के कारण बड़ी-बड़ी दुकानें नहीं खुलीं. पुस्तक पथ और जैन मंदिर के सामने वाली गली में भी दुकानें नहीं सजी. अपर बाजार में दुकानों के नहीं खुलने के कारण जाम भी नहीं लगा. आम तौर यहां हर दिन जाम लगा रहता है. वहीं कचहरी के अास-पास शनिवार होने के कारण वकीलों की भीड़ तो नहीं थी, लेकिन बंद के कारण आमलोगों की भीड़ भी कम दिखी.
कांके रोड : दुकानें बंद
कांके रोड में बंद का मिलाजुल असर रहा. दुकानें बंद रहीं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का परिचालन ठप रहा. शैक्षणिक संस्थानें बंद रहने के कारण सड़कों पर भीड़ नहीं दिखी. सुबह में कहीं-कहीं दुकानों को बंद कराया गया़ हालांकि दोपहर बाद कोई भी बंद सर्मथक सड़कों पर नहीं दिखा. शाम में चौक-चौराहों के अास-पास की कई दुकानें खुल गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement