मुंगेर : पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी रविवार को मुंगेर न्यायालय परिसर में बने नवनिर्मित विधिक सेवा सदन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन का निर्माण 1 करोड़ 56 लाख की लागत से किया गया है. इस कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के एक्सक्यूटिव चेयरमैन न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता, मुंगेर न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार सिंह एवं न्यायमूर्ति श्रीमती नीलू अग्रवालभाग लेंगी.
मुख्य न्यायाधीश आज करेंगे एडीआर भवन का उद्घाटन
मुंगेर : पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी रविवार को मुंगेर न्यायालय परिसर में बने नवनिर्मित विधिक सेवा सदन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन का निर्माण 1 करोड़ 56 लाख की लागत से किया गया है. इस कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार […]
मुख्य न्यायाधीश आज…
इस कार्यक्रम को लेकर मुंगेर न्याय मंडल के न्यायाधीश द्वारा पूरी तैयारी की गयी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सिन्हा एवं जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह पूरी व्यवस्था का निगरानी कर रहे हैं. शनिवार को जिला जज सुषमा सिन्हा अपने अन्य न्यायाधीशों के साथ मुख्य समारोह स्थल नगर भवन व एडीआर बिल्डिंग में तैयारियों का जायजा लिया. विदित हो कि पटना हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को प्रात: मुंगेर परिसदन में जहां गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. वहीं मुख्य समारोह स्थानीय नगर भवन में आयोजित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement